शादी का झांसा देकर डेढ़ माह लीव इन में रहा, मुकरने पर मामला दर्ज
पहले करण सांडिल की हुई थी गिरफ्तारी
जांच के क्रम में ही सिदगोड़ा पुलिस टीम ने बिरसानगर के जोन नंबर 3 टीवीएस शो-रूम के पास छापेमारी कर करण सांडिल उर्फ बाबू उर्फ करण को गिरफ्तार किया. इससे पूछताछ के बाद पुलिस ने एक नाबालिग को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने दो बाइक और एक स्कूटी भी बरामद किया है.ये हुआ बरामद
काले रंग का हीरो होंडा स्पलेंडर प्लस (जेएच 05 ई- 2660, काले रंग का हीरो होंडा स्पलेंडर प्लस (जेएच 05 सीई- 8889), हीरो होंडा स्पलेंडर प्लस (A10AHKHD05478) बरामद किया गया है. इसके अलावा गोलमुरी और साकची थाने क्षेत्रों से भी चोरी गयी एक्टिवा और बाइक को बरामद किया गया है. मामले का उद्भेदन करने के लिये सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार, एसआई ललित खलखो, नितेश ठाकुर, एएसआइ बिपिन कुमार, रक्षी कुलदीप ठाकुर आदि की टीम बनी थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-chain-snatched-from-woman-going-to-perform-jalabhishek-in-sidgora/">जमशेदपुर:सिदगोड़ा में जलाभिषेक करने जा रही महिला से चेन छिनतई [wpse_comments_template]

Leave a Comment