Search

जमशेदपुर : फ्रीडम मोटो राइडर्स अभियान के बाइकर्स पहुंचे शहर, जेआरडी में हुआ भव्य स्वागत

Jamshefpur(Dharmendra Kumar) : फ्रीडम मोटो राइडर्स अभियान के बाइकर्स मंगलवार को शहर पहुंचे. शहर पहुंचने पर जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में स्पोर्ट्स ऑफ इंडिया के झारखंड शाखा एवं टाटा स्टील द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भव्य स्वागत किया गया. उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर फिट इंडिया के तहत फ्रीडम मोटो राइडर अभियान की शुरुआत 9 सितंबर को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा झंडा दिखाकर किया गया था. यह अभियान 24 नवंबर को दिल्ली में समाप्त होगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jamcos-akash-is-fighting-for-life-and-death-in-tmh-family-members-plead-for-help/">जमशेदपुर

: टीएमएच में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा जेम्को का आकाश, परिजनों ने मदद की लगायी गुहार

विभिन्न राज्यों से 75 बाइकर्स शामिल हैं इस अभियान में

इस अभियान में देश के विभिन्न राज्यों से 75 बाइकर्स शामिल हैं जो 24 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 18 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगे. इस अभियान का उद्देश्य लोगों एक भारत श्रेष्ठ भारत के साथ ही फिटनेस के प्रति जागरूक करना है. इस अवसर पर झारखंड साई के संयोजक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को सुबह झंडा दिखा कर अभियान के बाइकर्स को रवाना किया जाएगा. बाइकर्स कटक होते हुए भुनेश्वर पहुंचने उसके बाद छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिण राज्यों में प्रवेश करेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp