Search

जमशेदपुर : विश्व आदिवासी दिवस पर बिरसा सेवा दल ने निकाली बाइक रैली

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मंगलवार को बिरसा सेवा दल ने बाइक रैली निकाली. यह रैली सीतारामडेरा से निकाली गई. जहां शहर के विभिन्न इलाकों से आदिवासी समुदाय के युवा एकत्रित हुए. रैली साकची, बिष्टुपुर, भुइंयाडीह, एग्रिको, गोलमुरी, टेल्को से होते हुए बिरसानगर स्थित धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई. युवाओं ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर बिरसा सेवा दल के संयोजक दिनकर कच्छप ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस दुनिया के आदिवासी समुदाय को एकसूत्र में बांधने के साथ ही एकता का सन्देश देने के लिए मनाया जाता है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-international-tribal-day-celebrated-at-tribal-welfare-center-meghahatuburu/">किरीबुरू

: आदिवासी कल्याण केंद्र मेघाहातुबुरू में मना अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस
उन्होंने आदिवासी समुदाय से आह्वान किया कि अपने अधिकार और हक के लिए एक होकर संघर्ष करें. दुनिया के आदिवासी एक थे, एक हैं और एक रहेंगे. आदिवासी अपने हक ओर अधिकार के लिए संघर्ष करें इसी सन्देश को लेकर यह रैली निकाली गई. उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को साकची के बिरसा चौक पर 15 फीट की भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद मूर्ति बिरसा सेवा दल द्वारा स्थापित की जाएगी.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp