: शिक्षकों को यहीं रहने व पढ़ाने की हो व्यवस्था – मुखिया
Jamshedpur : भाजमो ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

Jamshedpur (Anand Mishra) : भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर की ओर से जनसंघ के संस्थापक डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बारीडीह स्थित जमशेदपुरी पूर्वी विधानसभा कार्यालय में मनायी गयी. इस अवसर पर स्थानीय विधायक सरयू राय उपस्थित थे. श्री राय एवं भाजमो कार्यकर्ताओं ने डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. श्री राय ने कहा कि डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक संकल्प लिया था कि जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाना है. उस समय जम्मू-कश्मीर की सरकार अलग थी, वहां का झंडा अलग था, संविधान अलग था. उस समय डॉ. मुखर्जी ने नारा दिया था कि ‘एक देश में दो निशान दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेगा’. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-arrangements-should-be-made-for-teachers-to-live-and-teach-here-chief/">Kiriburu
: शिक्षकों को यहीं रहने व पढ़ाने की हो व्यवस्था – मुखिया
: शिक्षकों को यहीं रहने व पढ़ाने की हो व्यवस्था – मुखिया
Leave a Comment