Search

जमशेदपुर : पंडित दीनदयाल की जयंती पर भाजमो आयोजित करेगा वृहद् रक्तदान शिविर

Jamshedpur (Sunil Pandey) : भाजमो जमशेदपुर महानगर की एक बैठक महानगर जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बारीडीह विधानसभा कार्यालय में आयोजित हुई. बैठक में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित थे. इस दौरान आगामी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को समर्पण दिवस के रूप में मनाने तथा उस दिन रक्तदान शिविर आयोजित करने पर चर्चा हुई. रक्तदान शिविर का आयोजन सिदगोड़ा स्थित सोन मंडल में होगा. विधायक सरयू राय ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से शिविर के सफल आयोजन के लिए अभी तक की तैयारियों की उद्दतन स्थिति की जानकारी ली. श्री राय ने कहा की रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए जमशेदपुर के सभी गणमान्य लोगों एवं समाजिक संस्थाओं के प्रमुख को आग्रह किया जाएगा. कार्यकर्ताओं से क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों तक रक्तदान शिविर में भाग लेने एवं रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-of-laptop-and-mobile-by-entering-the-house-in-sidgora/">जमशेदपुर

: सिदगोड़ा में घर में घुसकर लैपटॉप व मोबाइल की चोरी

बैठक में ये लोग थे मौजूद

बैठक में मुख्य रूप से भाजमो जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, मनोज सिंह उज्जैन, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर राव, राजेश सिंह, राजेश झा, सुधीर सिंह,विकास गुप्ता, धर्मेंद्र प्रसाद, अमित शर्मा, मंजु सिंह, प्रकाश कोया, अनिकेत सिंह सावरकर, राजीव चौहान, शेषनाथ पाठक , राघवेंद्र प्रताप सिंह, अभय सिंह, इंद्रजीत सिंह, संजय कुमार झा, रिषी पांडेय, अशोक कुमार, पीवी कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sikh-delegation-felicitates-bjp-organization-general-secretary/">जमशेदपुर

: सिख प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा संगठन महामंत्री का किया अभिनंदन
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp