alt="" width="601" height="400" /> कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष ईश्वर सिंह एमजीएम अस्पताल में.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-missing-poojari-from-gamharia-basconagar-reached-mgm-hospital-in-injured-condition/">जमशेदपुर
: गम्हरिया बास्कोनगर से लापता पूजारी चोटिल हालत में पहुंचा एमजीएम अस्पताल
क्या कह रहे हैं दोनों नेता
भाजपा नेता सुशील पांडे का कहना है कि ईश्वर सिंह ने उनसे डेढ़ साल पहले 17 लाख रुपये दोस्ताना कर्ज लिया था. अभी भी ईश्वर ने 32 हजार रुपये नहीं दिया है. इसको लेकर दोनों के बीच पहले भी विवाद हो चुका है. सोमवार को मानगो का एक युवक उनसे रुपये मांगने आया हुआ था. इस बीच ही ईश्वर पहुंच गया और सुशील पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. सुशील का कहना है कि उनके पिता राम कुमार पांडे और उनकी माता को भी चोटें आयी है. वहीं दूसरी ओर ईश्वर सिंह का कहना है कि उनपर रुपये लेने का आरोप बिल्कुल ही गलत है. फिलहाल पुलिस आवेदन के हिसाब से मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fraud-of-2-40-crores-from-rajmata-dealers-private-limited/">जमशेदपुर: राजमाता डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड से 2.40 करोड़ की धोखाधड़ी [wpse_comments_template]

Leave a Comment