ऐसे निर्णय समाज में वैमनस्य फैलाएगा: कुणाल षाड़ंगी
वहीं, प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने ऐसे निर्णय को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दबाव में लिया गया निर्णय बताया. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे तालिबानी फरमान जारी कर प्रदेश में विभेद की राजनीति कर रही है. कुणाल ने कहा कि देश की पहली विधानसभा है जहां पर ऐसे आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने पूछा कि आखिर राज्य सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है कि कभी मुफ्त कफ़न बांटने के नाम पर तो कभी असंवैधानिक निर्णय लेकर झारखंड की फजीहत पूरे देश में करवा रही है. श्री षाड़ंगी ने ऐसे निर्णय को धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास बताया और कहा कि ऐसे निर्णय समाज ने वैमनस्य पैदा करेगा.सभी समुदाय के लिए यह पहल हो: मेनका सरदार
वहीं, पूर्व विधायक मेनका सरदार ने कहा कि ऐसी बात नहीं है कि विधानसभा में मुस्लिम विधायकों के नमाज़ पढ़ने के लिए अलग से जगह नहीं है. बावजूद इसके अलग से कमरा आवंटित करना केवल तुष्टीकरण की राजनीति है. यदि हेमंत सोरेन सभी धर्मों का सम्मान करते हैं तो हर समुदाय के लोगों के लिए यह पहल करनी चाहिए केवल एक समुदाय विशेष के लिए नहीं. भाजपा हेमंत सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रही है और आने वाले दिनों में इसका स्तर बढ़ता ही जाएगा.फैसला वापस नहीं हुआ तो विस का घेराव: गुंजन यादव
भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने विधानसभा भवन में नमाज पढ़ने के लिए कमरा आवंटित कर तुष्टीकरण को बढ़ावा दिया है. सरकार ने गलत फैसला लिया है. हेमंत सोरेन को यह फैसला वापस लेना होगा. राज्य सरकार को आम जनता की समस्याओं को दूर करने और राज्य का विकास करने पर ध्यान देना चाहिए. हेमंत सोरेन यह फैसला रद्द नहीं करेंगे तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा. वहां धरना दिया जाएगा. फिर भी नहीं माने तो राजभवन का भी घेराव किया जाएगा.हेमंत सरकार ने समाज को बांटने का काम किया:चंद्रशेखर
पूर्व महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार ने विधानसभा भवन में नमाज पढ़ने के लिए कमरा आवंटित कर समाज को बांटने का काम किया है. महानगर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि सरकार ने वो गलत काम किया है जो आज तक किसी सरकार ने नहीं किया है. यह सरकार समाज के लोगों को बांटने का काम कर रही है. एक धर्म के लोगों को खुश कर अन्य में जहर घोलने का काम कर रही है.लोकतंत्र के मंदिर को धार्मिक स्थल बनाया: कुलवंत बंटी
भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी ने कहा कि हेमंत सोरेन पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने लोकतंत्र के मंदिर में धार्मिक स्थल बना दिया है. इन्होंने लोकसभा भवन में नमाज पढ़ने के लिए कमरा आवंटित का देश, समाज और लोगों को बांटने का काम किया है. इस विधानसभा भवन को रघुवर दास ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में बनवाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था. रघुवर दास ने इसे लोकतंत्र का मंदिर बनाया था, लेकिन हेमंत सोरेन इसे कुछ और बनवा रहे हैं. झारखंड ऐसा गलत काम करने वाला पहला राज्य बन गया है, लेकिन जनसमस्याओं को दूर करने में सबसे पिछड़ा राज्य बन गया है. सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेगी तो आंदोलन किया जाएगा. इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद, दिनेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप महतो, संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, सुधांशु ओझा, महामंत्री राकेश सिंह, अनिल मोदी, मंत्री पप्पू सिंह, मनोज राम, मीडिया प्रभारी प्रेम झा, आईटी सेल प्रभारी नारायण पोद्दार, मनी मोहंती, कोस्तव राय, बिमल बैठा, समेत भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ज्योति अधिकारी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मुचीराम बाउरी, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष अजीत कालिंदी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष बिनानंद सिरका एवं महानगर अंतर्गत मंडल अध्यक्ष बजरंगी पांडेय, चंचल चक्रवर्ती, त्रिदेव चट्टराज, संजय सिंह, हन्नु जैन, संतोष ठाकुर, सुरेश शर्मा, हेमंत सिंह, अजय सिंह, ध्रुव मिश्रा, बबलू गोप, दीपक झा, बजरंगी पांडेय, पवन सिंह, बिनोद राय, राजेश सिंह, संजय तिवारी, राकेश लोधी समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. https://www.youtube.com/watch?v=FWStmjut-KU[wpse_comments_template]
Leave a Comment