Search

जमशेदपुर : भाजमो ने आम जनता के बीच बांटा टॉफी टी शर्ट घोटाले से संबंधित पंपलेट

Jamshedpur : भाजमो जमशेदपुर महानगर की ओर से गुरुवार को टॉफी, टी शर्ट घोटाले  से समंधित पंपलेट आम जनता के बीच बांटा गया. विदित हो कि रघुवर सरकार में हुए इस वित्तीय अनियमितता और घोटाले की जांच एसीबी कर रही है. विधायक सरयू राय ने इस मामले का पूरा विवरण अपनी पुस्तक तिजोरी की चोरी में किया है. आम जन तक उक्त पुस्तक का संक्षिप्त विवरण सुलभता से पहुंचे और जनता सरकारी तिजोरी में हुई लूट की सच्चाई को जाने, इसलिए भाजमो ने यह अभियान शुरू किया है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-congress-wants-to-impose-godses-ideology-on-the-country/">सरायकेला:

देश पर गोडसे की विचारधारा थोपना चाहती है भाजपा-कांग्रेस

2016 में स्थापना दिवस के लिए मंगाए गए थे सामान

टॉफी, टी-शर्ट एवं अन्य सामान वर्ष 2016 में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों को देने के लिए मंगाए गए थे. जिस दिन कार्यक्रम था, उसी दिन सामान लुधियाना, हरियाणा वगैरह जगहों से मंगाए गए. साथ ही उसका वितरण भी उसी दिन करा दिया गया. विधायक सरयू राय ने जब इस मामले की पड़ताल की तब इसका खुलासा हुआ. उन्होंने विधानसभा में मामले को उठाया. बाद में सरकार ने इसकी एसीबी से जांच कराने का आदेश दिया. आज के कार्यक्रम में भाजमो के राजेश कुमार झा, जिला मंत्री, मंडल अध्यक्ष बिनोद राय, संजय कुमार, बलदेव रजक, मुन्नी देवी, अनिल प्रकाश आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp