Search

Jamshedpur BJP अंतर्कलह : जिला भाजयुमो के दो पदधारियों पर कार्रवाई बनी भाजपा के गले की हड्डी

  • पदमुक्त मीडिया प्रभारी मोंटी अग्रवाल ने जिला भाजपा कार्यालय पर दिया धरना
  • अनुशासन तोड़ा है, तो कार्रवाई से पहले सिर्फ शोकॉज करना चाहिए था : मोंटी अग्रवाल
  • शोकॉज का जवाब देने के बाद भी महानगर अध्यक्ष पर चुप्पी साधने का आरोप
  • महानगर अध्यक्ष ने कुछ कहने से किया इन्कार
Jamshedpur (Anand Mishra) : भाजपा महानगर अध्यक्ष की ओर से पिछले दिनों जिला भाजयुमो के दो पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. पिछले दिनों भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी मोंटी अग्रवाल ने मोर्चा से निलंबन और पदमुक्त किये जाने के खिलाफ जहां कई सबाल उठाये थे. वहीं रविवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस कार्यक्रम के दौरान जिला भाजपा कार्यालय के गेट पर घंटों धरना दिया. इस दौरान उन्होंने जमशेदपुर भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा पर बेवजह यह कार्रवाई करने का आरोप लगाया. धरना के दौरान श्री ओझा पार्टी कार्यालय में चल रहे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस कार्यक्रम में मौजूद थे. धरना पर बैठे श्री ओझा अथवा पार्टी के किसी पदाधिकारी ने उनसे बात नहीं की. इन सबके बावजूद मोंटी अग्रवाल सुबह करीब 11:00 से दोपहर करीब 1:30 बजे तक कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे रहे. वहीं महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा इस मामले में पूछने पर कुछ भी कहने से बचते रहे. इसे भी पढ़ें : Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-seven-accused-including-main-accused-sushant-in-vivek-murder-case-arrested/">Adityapur

: विवेक हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सुशांत समेत सात आरोपी गिरफ्तार

शोकॉज के जवाब के बाद भी रिस्पांस नहीं

मोंटी अग्रवाल ने बताया कि महानगर अध्यक्ष श्री ओझा ने शोकॉज करते हुए मोर्चा से निलंबित और पदमुक्त कर दिया है. सोशल मीडिया पर बेवजह पोस्ट डालने और अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए उन्होंने यह कार्रवाई की है. उन्होंने तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा था. समय-सीमा के अंदर व्हाट्सएप पर उन्हें स्पष्टीकरण का जवाब दे दिये जाने के बाद भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है. न ही मोबाइल पर फोन करने पर वह रिसीव कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : नीट-यूजी">https://lagatar.in/neet-ug-paper-leak-controversy-congress-burns-effigy-of-union-education-minister-demands-resignation/">नीट-यूजी

पेपर लीक विवाद, कांग्रेस ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका, इस्तीफा मांगा

महानगर अध्यक्ष को पदमुक्त का अधिकार नहीं

इस दौरान मोंटी अग्रवाल ने महानगर अध्यक्ष की ओर से की गयी इस कार्रवाई पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि महानगर अध्यक्ष शोकॉज या निलंबन तक की कार्रवाई कर सकते हैं. उन्हें पदमुक्त करने का अधिकार नहीं है. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/villagers-attack-cbi-team-that-arrived-to-investigate-ugc-net-paper-leak-in-nawada-bihar/">

 बिहार के नवादा में UGC NET पेपर लीक की जांच करने पहुंची सीबीआई टीम पर ग्रामीणों का हमला

बड़े नेताओं पर रहम, छोटे पर कार्रवाई

उन्होंने महानगर अध्यक्ष पर पार्टी के बड़े नेताओं पर रहम और छोटे नेताओं पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान से दो दिन पूर्व पार्टी के जिला चुनाव कार्यालय में आपस में ही जमकर मारपीट हुई थी. इस मामले में महानगर कमेटी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस पर मोंटी अग्रवाल ने कहा कि हम पर बेवजह एवं पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर कार्रवाई की गयी है. यहां बड़े नेताओं की गलती को नजरअंदाज कर दिया जाता है. इसे भी पढ़ें : CM">https://lagatar.in/cm-champai-could-not-get-lead-in-his-assembly-had-i-been-there-i-would-have-resigned-himanta-biswa/">CM

चंपाई अपने विधानसभा में नहीं दिला सके लीड, मैं होता तो दे देता इस्तीफाः हिमंत बिस्व

एक नेता पर लगा था गड़बड़ी का आरोप

हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के एक जिलास्तरीय पदाधिकारी पर खर्च के लिए पार्टी फंड से मिले रुपयों का समुचित उपयोग नहीं करने का आरोप लगा था. हालांकि पार्टी प्रत्याशी फिर चुनाव जीत गये. इस वजह से यह मामला राफ-साफ हो गया अन्यथा, चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद यह मामला भी तूल पकड़ सकता था. इसे भी पढ़ें : नहीं">https://lagatar.in/guruji-student-credit-card-website-is-not-opening-students-are-worried/">नहीं

खुल रहा गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का वेबसाइट,छात्र परेशान

पर्सनल आईडी चलाने का दबाव बना रहे थे महानगर अध्यक्ष

मोंटी अग्रवाल ने कहा है कि भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा अपने पर्सनल आईडी चलाने का बना रहे थे मुझ पर दबाव उनके आईडी को चलाने से मैने कर दिया था इंकार. मैं भाजपा सोशल मीडिया का एक्टिव कार्यकर्ता हूं, मैं अपनी आईडी से सांसद विधुत वरण महतो, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, संगठन के कार्यक्रम लगातार पोस्ट करता हूं. इसे भी पढ़ें : वज्रपात">https://lagatar.in/how-to-protect-yourself-from-lightning-meteorological-department-issued-alert/">वज्रपात

से ऐसे करें बचाव, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp