Anand Mishra | Jamshedpur
जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र में करीब वर्ष 1900 से रह रहे छत्तीसगढ़ मूल के परिवारों तक भाजपा पहुंचने में सफल होने का दावा कर रही है. हालांकि यह तो चुनाव परिणाम ही बतायेगा. लेकिन विजय झारखंड व मिशन छत्तीसगढ़ योजना के तहत भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने जमशेदपुर में रह रहे छत्तीसगढ़ी समाज के निवासरत लोगों से मुलाकात की. वहीं, पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान प्रवासी प्रभारी कार्यक्रम के लोकसभा संयोजक व छत्तीसगढ़ बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक भी जमशेदपुर लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान को लगातार गति देने में जुटे रहे. वे जमशेदपुर में करीब 10 दिनों तक अपनी टीम के साथ रहे और चुनाव प्रचार अभियान में जुटे रहे. जनसंपर्क अभियान में जुटे ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी प्रदीप कैवर्त ने शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में जमशेदपुर के कई क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ी सम्मेलन व सांस्कृतिक आयोजन भी किया.
छत्तीसगढ़ी मतदाताओं की भूमिका निर्णायक
जमशेदपुर संसदीय सीट पर छत्तीसगढ़ी समाज के मतदाताओं की भूमिका को कम नहीं आंका जा सकता है. उनकी भूमिका किसी प्रत्याशी के लिए निर्णायक साबित हो सकती है. देखा जाये तो जमशेदपुर पूर्वी व पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में ही करीब 1 लाख 50 हजार से अधिक मतदाता छत्तीसगढ़ी समाज से हैं. यही वजह है कि उन्हें साधने में भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी. इन क्षेत्रो में साहू, निषाद, वर्मा, लोधी, नाई समाज समेत अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के लोग रहते हैं. जनसंपर्क अभियान के दौरान छत्तीसगढ़ी जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. जमशेदपुर मतदान कल यानी शनिवार को है. यहां भाजपा ने दो बार के सांसद विद्युत वरण महतो को तीसरी बार जमशेदपुर संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया है.
विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ी समाज के लोगों से की मुलाकात
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पिछले गुरुवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जमशेदपुर के दौरे पर आये थे. उन्होंने प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के रोड शो में शामिल होकर शहर की जनता से श्री महतो को पुनः विजयी बनाने की अपील की. वहीं छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंडल के सदस्यों से मुलाकात कर जमशेदपुर लोकसभा चुनाव के संबंध में चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमारा भी झारखंड से आत्मीय रिश्ता है. यहां के लोगों से मिलकर एक अलग अनुभूति होती है.