Search

जमशेदपुर : भाजपा किसान मोर्चा ने डीसी ऑफिस के समक्ष दिया धरना

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : झारखंड में कम बारिश होने के कारण अब सुखाड़ की स्थिति पैदा हो गई है. किसान फसल बुआई ना होने से काफी परेशान हैं. जमशेदपुर सहित पूरे प्रदेश में हो रही कम बारिश के कारण उत्पन्न समस्याओं और विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा जमशेदपुर महानगर किसान मोर्चा अध्यक्ष मुचिराम बाउरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इस मौके पर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने हेमंत सरकार पर प्रदेश के किसानों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य में महागठबंधन सरकार को किसानों की कोई चिंता नही है. हेमंत सरकार ने किसानों के सर्वांगीण विकास हेतु पूर्ववर्ती रघुवर सरकार की सफल `कृषि आशीर्वाद योजना` को पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर बंद कर दिया. इसे भी पढ़ें : 25">https://lagatar.in/ias-mukesh-kumar-got-bharat-gaurav-award-for-adding-25-thousand-women-to-the-mainstream/">25

हजार महिलाओं को मुख्यधारा में जोड़ने पर IAS मुकेश कुमार को मिला भारत गौरव अवॉर्ड
इस बार पूर्वी सिंहभूम जिला सहित पूरे प्रदेश में अपेक्षा से काफी कम बारिश हुई है. इस कारण किसानों को खरीफ फसल की बोआई करने में परेशानी हुई है. हालात इतने खराब हैं कि धान की अब तक बोआई नहीं हो पाई है. धरना-प्रदर्शन के उपरांत पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित करने और किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की. इस क्रम में पार्टी के नेताओं ने जमशेदपुर सहित आसपास के जिले में किसानों की विभिन्न समस्या और कम बारिश के कारण पैदा हुए हालात से जिला उपायुक्त को अवगत कराया. इस दौरान भाजपा यादव, राजकुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, बिनोद सिंह, कल्याणी शरण, राकेश सिंह, विजय तिवारी, त्रिदेव चट्टाराज, पवन सिंह, अजय सिंह, चंचल चक्रवर्ती, कमलेश सिंह, मानिक सिंह, जुगनू वर्मा, निशांत सिन्हा, बिनानंद सिरका, राजू सरदार, राम सिंह मुंडा, दीपू शर्मा, सुरेंद्र पांडेय, आशुतोष दास, नीतीश कुमार समेत जमशेदपुर महानगर किसान मोर्चा के सभी मंडल अध्यक्ष, मोर्चा के जिला पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp