: स्कूल टॉपर बनने पर पूनम कुमारी को भाजपा ने सम्मानित किया
हर क्षेत्र में देश कर रहा तरक्की
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने भारत के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने, तरक्की करने की कही. चाहे वह आकाश हो या अंतरिक्ष. उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय में हमारे देश में स्पेस सेक्टर से जुड़े कई बड़े काम हुए हैं. देश की इन्हीं उपलब्धियों में से एक है इन स्पेश नामक एजेंसी का निर्माण. कुछ साल पहले हमारे देश में स्पेस सेक्टर में स्टार्ट अप के बारे में कोई सोचता तक नहीं था. लेकिन आज इनकी संख्या 100 से भी ज्यादा है. उन्होंने कहा, देश का युवा आकाश छूने को तैयार है तो हमारा देश कैसे पीछे रह सकता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mantu-gave-charge-to-nishan-singh-handed-over-rs-83-lakh/">जमशेदपुर: मंटू ने निशान सिंह को चार्ज दिया, 83 लाख रुपए सौंपा
जल स्त्रोतों पर करें कोई न कोई आयोजन
पीएम मोदी ने कहा, हमारे देश में मानसून का लगातार विस्तार हो रहा है. अनेक राज्यों में बारिश बढ़ रही है. यह समय जल संरक्षण का भी है. समाज सदियों से यह जिम्मेदारी उठाता रहा है. जल संरक्षण जीवन संरक्षण है. आज कल कई नदी महोत्सव होने लगे हैं. आपके यहां जो भी जल स्त्रोत हैं, वहां कुछ न कुछ आयोजन जरूर करें. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fourth-wave-of-corona-active-case-doubled-with-one-death-in-seven-days/">जमशेदपुर: कोरोना की चौथी लहर की आहट, सात दिन में एक मौत के साथ डबल हुआ एक्टिव केस
कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद
भाजपा झारखंड प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, बिष्टुपुर मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी, महामंत्री राकेश सिंह, उपाध्यक्ष प्रशांत बनर्जी, मारुति पांडे, सुजीत श्रीवास्तव, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री राजकुमार शाह, मंत्री बबलू नायक, राम महानंद बृजेश सोनकर, विनीता सिंह, गुलेश वर्मा, पिंकी सिंह शत्रुघ्न महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-discussion-on-the-interest-of-society-in-the-meeting-of-the-indian-brahmin-mahasabha/">जमशेदपुर: भारतीय ब्राह्मण महासभा की बैठक में समाज हित पर हुई चर्चा [wpse_comments_template]

Leave a Comment