- महिला अपराध पर महिला मोर्चा का 14 अगस्त को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर महानगर भाजपा 11 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत करेगी. आजादी का जश्न मनाने और राष्ट्रप्रेम की अलख जगाने के उद्देश्य से भाजपा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में 11 से 14 अगस्त तक पूरे शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसका निर्णय बुधवार को पार्टी की बैठक में लिया गया. भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने सभी पदाधिकारियों से अभियान की तैयारी में जुटने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि 9 से 10 अगस्त तक मंडल स्तर पर बैठकें कर हर घर तिरंगा अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : घाटशिला में अंडरपास व बहरागोड़ा में सड़क निर्माण की निविदा जल्द
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर जिला स्तरीय गोष्ठी का होगा आयोजन
आगामी 11, 12, व 13 अगस्त को जमशेदपुर महानगर अंतर्गत चारों विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. 13 से 14 अगस्त तक पार्टी के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाएंगे एवं अमर बलिदानियों, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन करेंगे. इस दौरान सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जनता से संपर्क कर प्रत्येक घर एवं व्यवसायिक केंद्रों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगे. जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर जिला स्तरीय गोष्ठी आयोजित कर विभाजन की त्रासदी पर चर्चा की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : शराब के नशे में पति ने पत्नी की पीटकर की हत्या
जिला स्तरीय टीम का हुआ गठन
11 से 14 अगस्त तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रम के निमित्त जिला संयोजक एवं सह संयोजक की नियुक्ति की गई है. जिसमें पप्पू सिंह को संयोजक एवं जितेंद्र राय, मंजीत सिंह को सह संयोजक बनाया गया है. वहीं, अभियान के जिला टोली में मुचिराम बाउरी, गणेश सरदार और बिनोद सिंह को शामिल किया गया है. बैठक में भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व अध्यक्ष गुंजन यादव, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, संजीव सिंह, प्रदीप बेसरा, जिला महामंत्री राकेश सिंह, मोदी, जिला मंत्री मंजीत सिंह, जितेंद्र राय, पप्पू सिंह, मनोज राम, नीलू मछुआ, विजय तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष राजीव सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश, बिनोद सिंह, आईटी सेल प्रभारी कौस्तव राय, भाजयुमो प्रदेश मंत्री अमित अग्रवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मुचिराम बाउरी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष बीनानंद सिरका, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष अजीत कालिंदी समेत अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सारंडा जंगल में पुलिस, सीआरपीएफ व कोबरा जवान घुसे