Search

जमशेदपुर : मानगो में नशा मुक्ति को लेकर भाजपाइयों ने एसएसपी को सौंपा मांग पत्र

Jamshedpur : मानगो क्षेत्र में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपाइयों में आक्रोश व्याप्त है. मंगलवार को भाजपा नेता नीरज सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता पुलिस मुख्यालय पहुंचे व एसएसपी को मांग पत्र सौंपा. सौंपे गए मांग पत्र के माध्यम से भाजपाइयों ने एसएसपी एम तमिल वाणनन से मानगो क्षेत्र में नशे के कारोबारियों के खिलाफ यूपी के तर्ज पर कार्रवाई करने की मांग की है. मौके पर नीरज सिंह ने कहा कि पंजाब के तर्ज पर शहर के युवाओं को नशे के आगोश में झोंका जा रहा है. नशे के चक्कर में युवा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मानगो क्षेत्र में ब्राउन शुगर का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर नकेल कसने में असमर्थ है. इसके खिलाफ व्यापक अभियान चलाने की आवश्यकता है. नीरज सिंह ने कहा कि भाजपा द्वारा समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाया जाता है. लेकिन इस नशे के कारोबार के खिलाफ सभी को एकजुट होना होगा, तभी इसको जड़ से समाप्त किया जा सकता है. इसे भी पढ़े :  जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-motors-buses-will-not-run-from-24-to-27-may-due-to-panchayat-elections/">जमशेदपुर

: पंचायत चुनाव को लेकर 24 से 27 मई तक नहीं चलेगी टाटा मोटर्स की बसें

ये थे उपस्थित

इस दौरान बिनोद राय, उलीडीह मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र पासवान व आजादनगर मंडल अध्यक्ष फातिमा शाहीन, धर्मेंद्र प्रसाद, मोहम्मद निसार, दीपू सिंह, नीरज सिंह, विकास सिंह, सुखदेव गिरी, दशरथ चौबे, प्रो. यूपी सिंह, जटाशंकर पांडेय, अशोक सिंह चौहान, नित्यानंद सिन्हा, दिलीप सिंह, नीलकमल शेखर, संतोष चौहान, रामाश्रय सिंह, जनार्दन पांडेय, निरंजन सिंह, पप्पू सिंह, सुशील सिंह, सतीश सिंह, संध्या नंदी, रेनू सिन्हा, रेनू शर्मा, सुशीला शर्मा, रितु शर्मा, राकेश प्रसाद, फनीस चौधरी, प्रसनजीत महापात्रा, राकेश सिंह लोधी, राहुल कुमार, संदीप शर्मा, मधु सिन्हा, भारती केसरी, रीना सिंह, जीतू, अजय, बच्चू मुखर्जी, गणेश दास, महेश सिंह, उमेश सिंह, इमरान खान, गुलाम मौला, धर्मपाल सिंह, गुलनार खान समेत अन्य कार्यकर्ता आदि. इसे भी पढ़े :  जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-case-of-violation-of-code-of-conduct-on-govindpur-zip-candidates-anurag-prasad-and-kamlesh-singh/">जमशेदपुर:

गोविंदपुर के जिप प्रत्याशी अनुराग प्रसाद व कमलेश सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का केस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp