Jamshedpur (Sunil Pandey) : आगामी 23 अगस्त को भाजयुमो झारखंड प्रदेश के नेतृत्व में हेमंत सरकार की युवाओं से रोजगार के नाम पर वादाखिलाफी और नियुक्तियों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ रांची के मोरहाबादी मैदान में युवा आक्रोश रैली का आह्वान किया गया है. युवा आक्रोश रैली की सफलता और कार्यकर्ताओं की भागीदारी को लेकर भाजपा जमशेदपुर महानगर ने 22 अगस्त को मशाल जुलूस निकालने की तैयारी की है. इस संबंध में मंगलवार को यहां जिला भाजपा कार्यालय में बेठक हुई . इस दौरान जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरा ट्रेनी विमान लापता, नहीं मिल रहा सुराग
[wpse_comments_template]