Search

जमशेदपुर : शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र में ब्लैक आउट, तीन घंटे से अंधेरे में हैं लोग

Jamshedpur ( Sunil Pandey) : शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले तीन घंटे से बिजली नहीं है. पूरी तरह ब्लैक आउट है. जिसके कारण लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. आंशिक वर्षा होने के कारण विभाग ने बिजली काट दी है, जो इलाके प्रभावित हैं उनमें गदड़ा, राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, सरजामदा, परसूडीह, मकदमपुर, शंकरपुर, गोलपहाड़ी आदि शामिल है. समाचार लिखे जाने तक बिजली बहाल नहीं हो सकी है. दूसरी ओऱ बिजली कटने का कारण जानने के लिए सरजामदा विद्युत सब स्टेशन में फोन करने पर “डायल नंबर इज बिजी” बता रहा है. जानकारी हो कि रविवार को सुबह 11.30 बजे से रात 10 बजे तक बिजली कटी रही. विभाग की ओर से इसका कारण फॉल्ट बताया गया. रात 10 बजे के बाद बिजली आयी. लेकिन सोमवार की शाम 5 बजे वर्षा के दौरान ही बिजली कट गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-self-in-vidyapati-nagar-tribute-paid-to-manmohan/">जमशेदपुर

: विद्यापति नगर में स्व. मनमोहन को दी गई श्रद्धांजलि

करोड़ो खर्च के बाद भी आंख मिचौली झेलने को विवश हैं उपभोक्ता

झारखंड की बिजली सुधारने के लिए रघुवर सरकार में बिजली की अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य शुरु हुआ. लेकिन 8 वर्षों में भी वह कार्य पूर्ण नहीं हो सका. आज भी ग्रामीण क्षेत्र में जर्जर पोल एवं तार देखने को मिल जाएंगे. घटना अथवा दुर्घटना होने की स्थिति में विभाग संज्ञान लेता है. उसके बाद सो जाता है. राहरगोड़ा के रहने वाले बबलू कुमार ने बताया कि अब लोगों के घरो में केरोसिन तेल नहीं रहता है. गाहे-बगाहे ही लोग मोमबती भी मंगाते हैं. घंटो लाइन कटने पर मोबाइल की रौशनी ही एक मात्र सहारा है. उन्होने कहा कि कि विभाग के अधिकारियों को फोन करने पर बिजली कटने के तरह-तरह के बहाने बनाए जाते हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-asa-staged-a-sit-in-demanding-the-status-of-first-official-language-to-santali/">जमशेदपुर

: संताली को प्रथम राजभाषा का दर्जा देने की मांग को लेकर एएसए ने दिया धरना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp