Jamshedpur (Sunil Pandey) : हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में कंबल वितरण सेवा निरंतर जारी है. इसके तहत शनिवार को मकदमपुर, परसुडीह, घंटीटोला, सोपोडेरा, सारजमदा, सिद्धू कानू मैदान, नया बस्ती, बागबेड़ा, हरिजन बस्ती, 10 नंबर बस्ती, सिदगोड़ा समेत कई अन्य क्षेत्रों में जरूरतमंदों और बुजुर्गों के बीच कंबल वितरित किए गए.
हर जरूरतमंद तक सेवा पहुंचाना संघ का उद्देश्य : अमरप्रीत सिंह काले
इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा हर हर महादेव सेवा संघ का उद्देश्य समाज के हर जरूरतमंद तक सेवा पहुंचाना है. सर्दी के कठिन समय में कोई भी व्यक्ति परेशान न हो, इसके लिए महादेव की कृपा से संघ के सभी सदस्य 24 वर्षों से समर्पित भाव से इस सेवा को निभा रहे हैं. यह कंबल सेवा हमारे सेवा कार्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
कार्यक्रम में यह थे उपस्थित
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, कंचन देवी, अरुण शर्मा, उषा सरदार, पुष्पा देवी, अमित श्रीवास्तव, रितिका श्रीवास्तव, माता मूडुं, आलोक कोटगाड़ी, अनील कुमार, जयंत कुमार सिंह (डब्बू), बुधराम टोप्पो, गणेश विश्वकर्मा, धनंजय उपाध्याय, सुनील सिंह, धर्मेंद्र चौहान, मुखिया संदीप मुखी, बिट्टू मुखी, कमलेश मुखी, देवराज हाथी, संतोष, और अरविंद समेत कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सैनिक रैली में शामिल हुए पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के प्रतिनिधि