Jamshedpur (Sunil Pandey) : हर-हर महादेव सेवा संघ की ओर से संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में सोमवार को मछुआ बस्ती, जेम्को एवं अन्य स्थानों पर जरूरतमंदों के बीच में कंबल वितरण किया गया.
फिजूलखर्ची बंद कर पैसों को लोक कल्याण में लगाना चाहिए : काले
इस मौके पर श्री काले ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद की बदौलत सेवा का यह कार्य वह पिछले 24 वर्ष से करते आ रहे हैं. बुजुर्ग एवं जरूरतमंदों का आशीर्वाद हमें ऊर्जा प्रदान करता है और यही हमारी ताकत है. उन्होंने इसी प्रकार आशीर्वाद बनाए रखने की अपील की ताकि निरंतर यह सेवा कार्य जारी रख सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि हर एक सामाजिक, धार्मिक और सेवाभावी संस्थानों को मानव सेवा के उम्दा कार्यों में आगे आना चाहिए तथा जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए. मौजूदा समय में देखा जा रहा है कि लोग एक दूसरे का दिखावा करके फिजूलखर्ची करते हैं उसे बंद करना चाहिए और इन पैसों को लोक कल्याण में लगाना चाहिए.
यह थे उपस्थित
इस सेवा कार्य को सफल बनाने में सूरज सिंह, पदमा देवी, मनोज श्रीवास्तव, बिपिन सिंह, छोटू पाण्डेय, पवन चौधरी, सुनील गुप्ता, सूरज रजक, रवि यादव, बिकी ठाकुर, टिंकू महतो, प्रदीप सिंह एवं अन्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : रांची : लाभुकों में नमक व चीनी का वितरण नहीं होने पर बीएसओ, एमओ व डीलरों को शो-कॉज