: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमीटी मीटिंग में सुरक्षा के मुद्दे पर हुई चर्चा
21 अगस्त तक चलेगा घर-घर सर्वे
21 जुलाई से प्रारंभ हुआ मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान 21 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान किसी भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज करना है. साथ ही मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान कर विहित प्रपत्र में आवेदन जमा लेने के लिए कहा गया. उप विकास आयुक्त ने बूथों के रेशनलाइजेशन को लेकर भी चर्चा की. वैसे बूथ जहां 1500 से अधिक मतदाता हों, क्षतिग्रस्त मतदान केन्द्रों को दूसरे जगह शिफ्ट करने या अन्य कोई समस्या हो जिससे सुगम तरीके से मतदान कराने में बाधा उत्पन्न हो सकती है वैसे बूथों का भौतिक सत्यापन करते हुए रेशनलाइजेशन किए जाने का निर्देश दिया. साथ ही बूथों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता जैसे पेजयल, शौचालय, रैम्प, कमरों में वेंटिलेशन व रौशन आदि की भी समीक्षा का निर्देश सभी एईआरओ को दिया गया जिसका अनुश्रवण ईआरओ करेंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-demand-to-start-studies-in-santali-in-schools-of-jharkhand-mangal-kalindi-submitted-memorandum-to-cm/">जमशेदपुर: झारखंड के स्कूलों में संताली में पढ़ाई शुरु करने की मांग, मंगल कालिंदी ने सीएम को सौंपा ज्ञापन [wpse_comments_template]
Leave a Comment