Search

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में 27 जुलाई को ब्लॉक क्लोजर

Jamshedpur (Dharmendra Kumar): टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में 27 जुलाई को एक दिन का ब्लॉक क्लोजर रहेगा. इससे संबंधित नोटिस प्लांट हेड विशाल भारद्वाज ने मंनलवार को जारी किया .कंपनी प्रबंधन द्वारा जारी नोटिस के अनुसार कर्मचारियों को ब्लॉक क्लोजर के दौरान आधा वेतन कर्मियों की छुट्‌टी और आधा वेतन प्रबंधन की ओर से दिया जाएगा. जिन कर्मचारियों को ब्लॉक क्लोजर के दिन काम पर बुलाया जाएगा, उन्हें अलग से सूचना दी जाएगी. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-workshop-on-improving-naac-accreditation-organized-in-womens-college/">चाईबासा

: महिला कॉलेज में नैक- एक्रेडिशन में सुधार पर वर्कशॉप आयोजित

ब्लॉक क्लोजर के पहले और बाद में कर्मियों को छुट्‌टी नहीं मिलेगी

प्रबंधन द्वारा बुलाने के बावजूद जो कर्मचारी इस दिन काम पर नहीं आएंगे, उनके लिये इस दिन छुट्‌टी मानी जाएगी. ब्लॉक क्लोजर के पहले वाले दिन और बाद वाले दिन यानी 26 और 28 जुलाई को कर्मियों को छुट्‌टी नहीं मिलेगी. 28 जुलाई को समान्य दिन की तरह कंपनी को खुलेगी. इससे पहले 22 और 23 जुलाई को भी ब्‍लॉक क्‍लोजर लिया गया था. इसे भी पढ़ें:धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-eight-colleges-of-bbmku-on-charge-only-two-permanent-principals/">धनबाद:

बीबीएमकेयू के आठ कॉलेज प्रभार पर, सिर्फ दो में स्थायी प्राचार्य
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp