Search

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में 13 अगस्त को रहेगा ब्लॉक क्लोजर, 16 अगस्त से शुरू होगा कामकाज

Jamshedpur (Dharmendra Kumar): टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में 13 अगस्त को ब्लॉक क्लोजर रहेगा. इस संबंध में जमशेदपुर प्लांट हेड विशाल बादशाह ने सर्कुलर जारी किया है. टाटा मोटर्स में तीन दिन छुट्टी रहेगी. 13 अगस्त को ब्लॉक क्लोजर रहेगा,14 अगस्त को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की राष्ट्रीय छुट्टी रहेगी. इस तरह टाटा मोटर्स में 16 अगस्त को कामकाज शुरू होगा. इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र">https://lagatar.in/it-raid-58-crore-cash-32-kg-gold-390-crore-benami-property-reported-in-maharashtras-businessman/">महाराष्ट्र

में व्यापारी के यहां IT की रेड, 58 करोड़ कैश, 32 किलो सोना, 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिलने की खबर

ब्लॉक क्लोजर के दौरान कर्मचारियों को आधा वेतन मिलता है

बरसात के दिनों में सप्‍लाई कम होने के कारण टाटा मोटर्स द्वारा जुलाई एवं अगस्त माह में कई दिनों का ब्लॉक क्लोजर लिया गया है. ब्लॉक क्लोजर के दौरान कर्मचारियों को आधा वेतन मिलता है और आधा कंपनी वहन करती है. जितना ब्लॉक क्लोजर होगा उतना कर्मचारियों को नुकसान होगा. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-villagers-tied-rakhi-to-trees-in-kolhan-forest-area-resolved-to-protect/">चाईबासा:

कोल्‍हान वन क्षेत्र में ग्रामीणों ने पेड़ों को बांधी राखी, रक्षा का लिया संकल्‍प
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp