: नफरत की तपिश में ठंडी हवा के झोंके का एहसास, यहां नसीम बांधता है रामनवमी की ध्वजा
छोटेलाल वर्मा की मानसिक स्थिति नहीं थी ठीक
परिजनों को तालाब के किनारे उसके कपड़ा मिला, लेकिन छोटेलाल तालाब पास नहीं मिला. ज्यादा रात होने के कारण परिजन तालाब में खोजने के लिए नहीं गये. आज सुबह छठ व्रतियों द्वारा तालाब में लाश देखे जाने की बात आग की तरह पूरे बस्ती में फैल गई. जिसके बाद परिजनों ने जाकर उसकी शिनाख्त की. बताया जा रहा है कि छोटेलाल वर्मा की मानसिक स्थिति इन दिनों ठीक नहीं थी. वह सिक्यूरिटी गार्ड में काम करता था. लेकिन वह अपनी मर्जी से काम पर जाता था या तो कभी नहीं भी जाता था. इसे भी पढ़ें : भोजपुरी">https://lagatar.in/bhojpuri-superstar-nirahua-and-amrapali-got-married-photo-viral/">भोजपुरीसुपरस्टार निरहुआ और आम्रपाली ने कर ली शादी! फोटो वायरल [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]