Search

जमशेदपुर: तार कंपनी से बरामद शव की हुई पहचान, तनाव में आकर की थी आत्महत्या

Jamshedpur : टेल्को थाना क्षेत्र के तार कंपनी तालाब से सोमवार की सुबह बरामद शव की पहचान हो गयी है. टेल्को पुलिस के अनुसार शव की पहचान बारीडीह कालू बगान जोन नंबर 6 निवासी कृष्णा दास (40) के रूप में हुई है. कृष्णा की पत्नी हेमलता दास का कहना है कि कर्ज के कारण कृष्णा तनाव में रहते थे. कर्ज का रुपये नहीं चुका पाने के कारण तगादा करने वाले लोगों से परेशान रहा करता है. उसने आशंका व्यक्त की है कि तनाव में आकर ही कृष्णा ने तालाब में कूदकर आत्महत्या की है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-dead-body-of-youth-recovered-from-telco-wire-company-pond/">जमशेदपुर:

टेल्को तार कंपनी तालाब से युवक का शव बरामद

सुबह बरामद किया गया था शव

कृष्णा का शव सोमवार की सुबह तालाब से बरामद किया गया था. तब उसकी पहचान नहीं होने के कारण इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही थी. कृष्णा की ओर से आत्महत्या कर लिये जाने के कारण परिवार के लोग खासा परेशान हैं. कर्ज को लेकर अब हेमलता दास की परेशानी बढ़ गयी है. कृष्णा स्वीग्गी में काम करता था. इससे वह अपना परिवार भी ठीक से नहीं चला पा रहा था. इसे भी पढ़ें : पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-after-the-death-of-the-prisoner-in-hajat-people-came-on-the-road-the-station-in-charge-suspended/">पाकुड़

: हाजत में कैदी की मौत के बाद सड़क पर उतरे लोग, थाना प्रभारी सस्पेंड
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp