alt="" width="600" height="400" /> एमजीएम अस्पताल में इलाजरत घायल महिला.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-i-want-to-go-to-canada-to-do-mba-bring-money-from-maternal-uncle/">जमशेदपुर
: मुझे एमबीए करने कनाडा जाना है, मायका से रुपये लेकर आओ
घायलों में ये हैं शामिल
घायलों में बालुबासा की रहने वाली सुमित्रा देवी, गंगोत्री पटेलनगर की रहने वाली कामनी गुरुबहन, सरस्वती देवी, गंगागुरु बहन, भुइयांडीह कल्याणनगर की रहने वाली कौशल्या देवी, सरोज देवी, पार्वती देवी, संगीता देवी आदि शामिल हैं. घायलों का मरहमपट्टी करने के बाद एमजीएम रेफर कर दिया गया. घायलों में गंगा गुरुबहन, दुर्गा देवी और सरोज देवी की हालत बिगड़ने पर एमजीएम से टीएमएच रेफर कर दिया गया है. [caption id="attachment_409796" align="aligncenter" width="601"]alt="" width="601" height="402" /> एमजीएम अस्पताल में चल रहा महिला का इलाज.[/caption]
बोलेरो पर 9 यात्री थे सवार
सूमो पर कुल 9 यात्री सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय बोलेरो रफ्तार में थी. ओवरब्रिज पर ब्लॉक लगा हुआ था. सूमो चालक देख नहीं सका. अचानक से नजर पड़ने पर उसने सूमो को बायीं तरफ मोड़ दिया. इससे बोलेरो रेलिंग पर चढ़ गयी और लटक गया.सूचना पर एसआई मिर्जा कुजूर पहुंचे
घटना की जानकारी पाकर चौका थाना के एसआई मिर्जा कुजूर घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही बड़ी संख्या में लोग भी पहुंच गये थे. इस दौरान करीब आधे घंटे तक रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला गया. चालक को अंत में बाहर निकाला गया. तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. वहां के लोगों का कहना था कि बोलेरो अगर ब्रिज के नीचे गिर जाती तब जान-माल की ज्यादा क्षति हो सकती थी. आग लगने की संभावना भी बनी हुई थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cyclist-injured-in-bike-collision/">जमशेदपुर: बाइक की टक्कर से साइकिल सवार घायल [wpse_comments_template]

Leave a Comment