Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : टाटा स्टील की आदित्यपुर स्थित ग्रोथ शाप के कर्मचारियों को भी उसी फार्मूले से बोनस मिला है, जिस फार्मूले से टाटा स्टील के कर्मचारियों को बोनस दिया गया है. टाटा स्टील प्रबंधन के साथ शुक्रवार को मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने बोनस समझौते पर हस्ताक्षर किए .
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ad-hoc-committee-of-jharkhand-home-guard-welfare-association-constituted/">जमशेदपुर
: झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की तदर्थ समिति का हुआ गठन टाटा स्टील ग्रोथ शॉप के प्रत्येक कर्मचारी को भी 20 हजार रुपए का कैश गिफ्ट दिया जाएगा. ग्रोथ शॉप में कुल 267 कर्मचारी हैं. इनके बीच में तीन करोड़ 49 लाख रुपए का बोनस बंटेगा. ग्रोथ शाप का मिनिमम बोनस 72 हजार 624 रुपए है. मिनिमम बोनस पाने वाले को 72 हजार 624 रुपए के साथ ही 20 हजार रुपए अतिरिक्त कैश गिफ्ट दिया जाएगा. ग्रोथ शॉप में अधिकतम बोनस 3 लाख 35 हजार 692 रुपए है. 3 लाख 35 हजार 692 रुपए के अतिरिक्त कर्मचारी को 20 हजार रुपए का कैश गिफ्ट या गुडविल अमाउंट मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-municipal-corporation-removed-vegetable-shops-from-gandhi-maidan-force-was-deployed-with-jcb/">जमशेदपुर
: नगर निगम ने गांधी मैदान से हटवाई सब्जी की दुकानें, जेसीबी लेकर फोर्स रही तैनात टीनप्लेट के कर्मचारियों को 5 करोड़ 40 लाख 97 हजार 607 रुपए का मिलेगा बोनस
टीनप्लेट के कर्मचारियों को 5 करोड़ 39 लाख 97 हजार 607 रुपए का बोनस मिलेगा. बोनस की राशि 935 कर्मचारियों में बंटेगी. कर्मचारियों को 81 हजार 616 रुपए अधिकतम और 33 हजार 743 रुपए न्यूनतम बोनस मिलेगा. दोनों समझौते पर हस्ताक्षर करने वालों में टीनप्लेट प्रबंधन के अलावा यूनियन की तरफ से यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment