Search

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन और प्रबंधन के बोनस वार्ता शुरू

Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन और टाटा मोटर्स प्रबंधन के बीच सोमवार को बोनस वार्ता शुरू हुई. प्रथम वार्ता में यूनियन एवं प्रबंधन के बीच में औपचारिकता को पूरा करते हुए वित्तीय वर्ष की बैलेंस शीट, बोनस व स्थायीकरण पर चर्चा की गई. बैठक सुबह 10 बजे से जेनरल ऑफिस में हुई. इसमें प्रबंधन की ओर से ईआर हेड दीपक कुमार एवं यूनियन की ओर से अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह शामिल हुए. यह बैठक 11:00 बजे तक चली. जल्द ही अगली बैठक होगी इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-27th-martyrdom-day-celebrations-of-jmm-leader-kishun-marandi-concluded/">गिरिडीह

: झामुमो नेता किशुन मरांडी का 27 वा शहादत दिवस समारोह संपन्न

बोनस की बैठक के बाद साप्ताहिक मीटिंग हुई

प्रबंधन से वार्ता के बाद टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की साप्ताहिक बैठक यूनियन कार्यालय में हुई. इसमें अध्यक्ष एवं महामंत्री ने बोनस वार्ता का मसौदा पदाधिकारियों के बीच रखा. सभी ने एकमत से नेतृत्व पर आस्था व्यक्त की. अध्यक्ष कहा कि आप सबको कंपनी की वर्तमान स्थिति से सभी मजदूरों को अवगत कराना चाहिए. साथ ही उनके मनोभाव को भी यूनियन के बीच रखना है. महामंत्री ने कहा कि वे अपने साथियों का विश्वास बनाए रखेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp