Ashok kumar
Jamshedpur : सीतारामडेरा थाने से एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को थाना में ही छोड़कर मंगलवार को खुद फरार हो गया. उसने खुद ही थाने में आकर सरेंडर किया था. इस बीच वह अस्वस्थ भी चल रहा था. इस कारण से पुलिस ने उसे थाना हाजत में भी बंद नहीं किया था. सोमवार की रातभर वह थाने में ही था और उल्टी करता रहा. पुलिस ने उसे थाना परिसर में ही बैठा रखा था. अचानक से उसका थाने से फरार हो जाना पुलिस के भी समझ में नहीं आ रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-lost-temper-after-seeing-wife-with-non-man-was-beaten-to-death/">जमशेदपुर:गैर मर्द के साथ पत्नी को देख आपा खोया, पीट-पीटकर कर दी हत्या
अब प्रेमिका का भी विश्वास उठा
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के कल्याणनगर का करहने वाला धीरज कुमार पर से अब प्रेमिका का भी विश्वास उठ गया है. उसने पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता था कि प्रेमी उसके साथ इस तरह से धोखेबाजी करेगा. थाने में नाबालिग लड़की के साथ-साथ नाबालिग के माता-पिता भी बैठे हुये थे. इस बीच ही उसने सभी को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा.फिर क्यों किया था सरेंडर
घटना के बारे में सीतारामडेरा थाने से संपर्क करने पर बड़ाबाबू ने बताया कि जब धीरज को फरार ही होना था, तब उसने सरेंडर ही क्यों किया था. नाबालिग लड़की का अपहरण करने का एक मामला उसके खिलाफ थाना क्षेत्र की ही एक नाबालिग लड़की ने की थी. पुलिस के दबाव बनाने के बाद धीरज ने सोमवार को ही सरेंडर किया था. मंगलवार को पुलिस उसे कोर्ट में पेशी के लिये लेकर जाने वाले थे. इसके पहले भी वह चकमा देकर फरार हो गया.नाबालिग का कराया मेडिकल
इधर सीतारामडेरा पुलिस ने नाबालिग लड़की का एमजीएम अस्पताल मेडिकल कराया है. इसके बाद कोर्ट में उसका 164 का बयान भी कराया जायेगा. अब अपने प्रेमी के करतूत से प्रेमिका भी परेशान हो गयी है. उसने पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता था कि उसका प्रेमी उसे अधर में छोड़कर फरार हो जायेगा. अब यह साफ हो गया है कि वह मेरे लायक नहीं है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-senior-officials-of-district-administration-visited-mango-area/">जमशेदपुर: जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने किया मानगो क्षेत्र का दौरा [wpse_comments_template]

Leave a Comment