Jamshedpur (Anand Mishra) : राज्य सरकार की पहल पर सिटी बजाओ स्कूल बुलाओ अभियान के तहत ड्रॉप आउट बच्चों वापस को लाने तथा बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बीपीएम स्कूल बर्मामाइंस के विद्यार्थियों के ने हर गली-मोहल्ले में जाकर एक घंटा महाअभियान चलाया. इस दौरान रोजाना सभी बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित भी किया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024 में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे करीम सिटी कॉलेज के छात्र मानव घोष
स्कूल की प्रधानाध्यापिका रंजीता गांधी ने पोषक क्षेत्र के सभी लोगों से इस अभियान को सफल बनाने कि अपील की है. साथ ही बच्चों को अपने सभी मित्रों को नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित करने की बात कही. राज्य सरकार की पहल पर सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य में सीटी बजाओ उपस्थित बढ़ाओ अभियान जिले में चलाया जा रहा है. एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे. नियमित विद्यालय आए. इस उद्देश्य से अभियान संचालित किया जा रहा है. पूर्वी सिंहभूम जिले में भी यह अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान आलमगीर, नायक, कुमुद, वेरोनिका, करनदीप सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]