Search

जमशेदपुर : साकची में 2.10 करोड़ की चोरी में भाई ने ही रची थी साजिश, 6 गिरफ्तार

Jamshedpur  (Ashok Kumar) : साकची थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर में 9 अक्टूबर 2022 को हुई 2.10 करोड़ की चोरी मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है. एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि घटना की साजिश खुद अजय मोदी के भाई ने ही रची थी. घटना को अंजाम देने के लिये पांच पेशेवर बदमाशों का सहयोग लिया गया था और घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने मामले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jugsalai-and-bagbeda-police-are-searching-for-kanhaiya-singh/">जमशेदपुर

: कन्हैया सिंह को खोज रही है जुगसलाई व बागबेड़ा पुलिस

इन्हें किया गया है गिरफ्तार

गिरफ्तार लोगों में वादी अजय मोदी का भाई शैलेश मोदी, आजादनगर ओल्ड पुरूलिया रोड का रहने वाला परवेज आलम अंसारी, जुगसलाई थाना क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी का रहमतुल्ला उर्फ बुटकू अंसारी, मानगो रोड नंबर 7 मदीना अपार्टमेंट का मो. अफरोज, बागबेड़ा बजरंग टेकरी गांधीनगर का निरंजन गौड़ और आजादनगर मानगो ओल्ड पुरूलिया रोड नंबर 13 का शेख इसराफील शामिल है.

3-4 दिन में की थी 2.10 करोड़ की जेवर व नकदी की चोरी

एसएसपी प्रभात कुमार ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि चोरों ने घटना को सिर्फ एक दिन में ही अंजाम नहीं दिया था, बल्कि 3-4 दिनों तक लगातार 2.10 करोड़ की चोरी की. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सभी ने अपने-अपने हिसाब से सामान की खरीदारी की. किसी ने कार खरीदी तो किसी ने टीवी और फ्रीज. किसी ने बाइक तो किसी ने वाशिंग मशीन और टीवी. कुछ लोगों ने जुआ भी खेला और रुपये हार गये. पुलिस के हाथ सिर्फ 7.70 लाख रुपये ही लगे हैं.

जेवर बरामदगी का प्रयास कर रही है पुलिस

करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य की चोरी हुई जेवर की बरामदगी के लिये भी पुलिस प्रयास कर रही है. पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगा है उसके हिसाब से काम कर रही है. मामले में बहरागोड़ा के नौकर का नाम घटना के बाद से आ रहा था और उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया था, लेकिन एसएसपी ने साफ कहा कि चोरी की घटना में उसका बिल्कुल ही हाथ नहीं है.

शैलेश की अजय मोदी से नहीं बनती थी

एसएसपी ने कहा कि अजय मोदी की शैलश मोदी से नहीं बनती थी. बटवारा को लेकर भी दोनों के बीच पहले से ही विवाद चला रहा था. दोनों भले ही एक ही भवन में रहते थे, लेकिन दोनों के बीच की दूरी बरकरार थी. अजय मोदी के सभी तरह की गतिविधियों से शैलेश वाकिफ थे. उन्हें यह भी पता था कि कहां पर जेवर रखे हुये हैं और कहां पर नकदी है.

ये हुआ बरामद

गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने नकद 7.70 लाख रुपये, छह पीस मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त लोहे का कटर, बड़ा साबल, छोटा साबल, बांस की सीढ़ी, वाशिंग मशीन, वाटर प्यूरीफाइयर, रेफ्रीजरेटर, टीवी, हुंदई सेंट्रो कार, एक ब इक, चांदी का सिक्का, बर्तन और पूजा का सामान बरामद किया गया है.

इनकी बनी थी टीम

मामले का उद्भेदन के लिये एएसपी शुभांशु जैन, साकची थाना प्रभारी संजय कुमार, सुंदरनगर थाना प्रभारी अनुज कुमार, एसआइ अमित कुमार सिंह, दीपक कुमार मौर्य, योगेश यादव, अमित कुमार खन्ना, कामता कुमार, विरेंद्र कुमार, सुखसागर सिंह चौधरी, एएसआइ नरेंद्र बिहारी सिंह, दिल बहार सिंह आदि की टीम बनी थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-women-returning-home-by-car-molested/">जमशेदपुर

: कार से घर लौट रही महिलाओं के साथ छेड़खानी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp