Search

जमशेदपुर : आजादनगर में पारिवारिक विवाद में बहनोई ने की साले की पिटाई, खून से लथपथ हालत में पहुंचा थाना

Jamshedpur (Sunil Pandey) : आजादनगर थाना अन्तर्गत वारिस कॉलोनी में पारिवारिक विवाद में बहनोई ने अपने सगे साले की पिटाई कर दी. रड से मारकर उसका सिर फोड़ दिया. इस घटना के बाद बहनोई फरार हो गया. वहीं घायल को लोग उसी हालत में थाना ले गए. जहां से उसे ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में दाखिल कराया गया. घायल बसीम अकरम ने बताया कि उसकी बहन की शादी एक वर्ष पहले इस्लाम उर्फ राजा से हुई है. ससुराल में उसकी बहन को बहनोई एवं परिवार के अन्य लोग प्रताड़ित करते हैं. जिसके कारण उसकी बहन मायके आ गई है. इस्लाम उर्फ राजा डिश टीवी का काम करता है. वह कपाली ओपी के हासाडूंगरी में रहता है. शादी के बाद से ही वह उसकी बहन को ठीक से नहीं रख रहा था. हर दिन मारपीट होती थी. इस पर उसकी बहन अपने मायके चली गई. वसीम अकरम जब अपनी बहन को ससुराल से बुलाने गए थे, तो ससुराल वालों ने कहा था कि 10 लोगों को लेकर आओ और साइन करने के बाद बहन को ले जाओ. इसी तरह की शर्त बसीम अकरम ने भी रखी. अपनी बहन को ससुराल भेजने के लिए उसने 10 लोगों की गवाही मांगी. जिससे इस्लाम अपनी पत्नी को मायके छोड़कर चला गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-athletes-of-the-city-paid-tribute-on-the-demise-of-the-president-of-master-athletics-association/">जमशेदपुर

: मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के निधन पर शहर के एथलिटो ने दी श्रद्धांजलि

दुकान पर मुलाकात के दौरान हुआ झगड़ा

इस्लाम उर्फ राजा वारिस कॉलोनी में वसीम अकरम की जनरल स्टोर के समीप मोबाइल रिचार्ज कराने गया था. इसी दौरान वसीन अकरम ने अपने बहनोई से पत्नी को ले जाने के लिए कहा. इसी बात पर विवाद हो गया और इस्लाम ने लोहे की रॉड से मारकर वसीम अकरम का सर फोड़ दिया. घटना के बाद आस-पड़ोस के लोग जूट गए. जिसके बाद इस्लाम फरार हो गया. इस्लाम पर उसकी पत्नी जेबा परवीन ने भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. छोटी-छोटी चीजें मायके से लाने के लिए उसे प्रताड़ित किया जाता है. जब से वह मायके में है आज तक खर्चा के नाम पर एक पैसा नहीं दिया. दूसरी ओर इस मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-colonel-kishore-singhs-appointment-to-the-post-of-district-military-officer-lying-vacant-for-years/">आदित्यपुर

: वर्षों से रिक्त पड़े जिला सैन्य पदाधिकारी पद पर कर्नल किशोर सिंह की हुई नियुक्ती
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp