Search

Jamshedpur: बिष्टुपुर में आधुनिक तकनीक से सुसज्जित बीएसएनएल का नया एक्सचेंज शुरू

नये एक्सचेंज के शुभारंभ के मौके पर मौजूद बीएसएनएल का अधिकारी.

Vishwajeet Bhatt

Jamshedpur बिष्टुपुर में सोमवार को बीएसएनएल के नए टेलीफोन एक्सचेंज का शुभारंभ विपुल अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक दूरसंचार (सीजीएमटी), झारखंड दूरसंचार परिमंडल ने किया. इस अवसर पर विजय कुमार, प्रधान महाप्रबंधक (पीजीएम), बीएसएनएल, जमशेदपुर, एसके सिंह, उप महाप्रबंधक (ऑपरेशन), विनोद कुमार, सहायक महाप्रबंधक (ट्रांसमिशन), अभय कुमार, एसडीई (सिविल), केके महतो, जेटीओ (बिस्टुपुर) तथा बीएसएनएल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

बीएसएनएल की सेवाओं को सुदृढ़ करेगा एक्सचेंज

मुख्य अतिथि विपुल अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि नया टेलीफोन एक्सचेंज जमशेदपुर शहर में दूरसंचार सेवाओं की गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ करेगा तथा उपभोक्ताओं को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. उन्होंने बीएसएनएल कर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कंपनी के विकास में प्रत्येक कर्मचारी की भूमिका महत्वपूर्ण है. पीजीएम विजय कुमार ने कहा कि यह नया एक्सचेंज आधुनिक तकनीक से सुसज्जित है जो भविष्य की संचार आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम होगा. उन्होंने टीम को बधाई देते हुए सेवा गुणवत्ता को और बेहतर बनाने का आह्वान किया.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp