: रंगदारी दो नहीं तो ठेला लगने नहीं देंगे
परसुडीह के बिल्डर अरूप मजुमदार पर लगा है आरोप
जिस बिल्डर पर 14.50 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है कि वे परसुडीह थाना क्षेत्र के प्रमथनगर के रहने वाले हैं. उनके फर्म का नाम मां शेरावाली प्रमोटर्स है. वे प्रमथनगर के ही मां. विष्णु अपार्टमेंट में निवास करते हैं.6 नवंबर 2014 को हुआ था समझौता
सुनील पांडेय का कहना है कि उन्होंने 6 नवंबर 2014 को आपस में बिल्डर से समझौता करवाया था. सुनील से जुगसलाई सफीगंज मुहल्ला वाली जमीन बिल्डर को दी थी. उसका प्लॉट नंबर 1314 है. जमीन पर 25 माह के भीतर से मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट बनाने का एग्रिमेंट बनाया गया था.सात साल बाद दिया सिर्फ दो फ्लैट
घटना के संबंध में सुनील पांडेय ने बताया कि आज पूरे सात साल हो गये हैं. बावजूद उन्हें मात्र दो फ्लैट ही देने का काम किया गया है. अक्तूबर 2021 को फ्लैट देने के बाद अब वह फ्लैट नहीं दे रहा है. इसके बाद सुनील मामले को लेकर जुगसलाई थाने पर भी गये थे. थाने में समझौता हुआ था कि छह माह के भीतर और फ्लैट का निर्माण कर बिल्डर देगा.थाने में किया समझौता से भी पीछे हटा बिल्डर
जुगसलाई थाने में समझौता कराने के बाद भी बिल्डर पीछे हट गया है. उसका समय एक अगस्त 2022 को ही पूरा हो गया है. अंततः बिल्डर के खिलाफ 14.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुये जुगसलाई थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-rs-5000-looted-by-attacking-with-stone-in-birsanagar/">जमशेदपुर: बिरसानगर में पत्थर से हमला कर 5000 रुपये लूटा [wpse_comments_template]

Leave a Comment