Ashok kumar
Jamshedpur : बिष्टुपुर के डबल डॉन बार भवन के सात मंजिले से कूदने से राउरकेला के बिल्डर राहुल अग्रवाल (37) की मौत हुई है. इसका खुलासा खुद बिष्टुपुर पुलिस ने ही किया है. पुलिस का कहना है कि मामले में यह बात सामने आ रही है कि छत से कूदने के पहले राहुल ने अपने भाई को सुसाइड नोट मोबाइल पर भेजकर पूरी जानकारी दी और फिर आत्महत्या कर लिया. पुलिस ने जांच में यह साफ किया है कि वह केसी मिनार होटल में बुधवार की रात 10.45 बजे आया था. उसके बाद गुरुवार को दिन के एक बजे वह मिनोर होटल के कमरा नंबर 101 से निकला था. इसके बाद वह सीधे ओम टावर के सात मंजिली भवन पर गया और छत के छज्जा पर खड़ा होने के बाद नीचे कूद गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: डबल डॉन बार से गिरने से राउरकेला के राहुल की मौत
सोनारी के प्रदीप चुड़ीवाल का है दामाद
राहुल के बारे में जांच में पुलिस को पता चला कि वह सोनारी आशियाना गार्डेन के रहने वाले प्रदीप चुड़ीवाल का दामाद है. कुछ माह पहले ही चुड़ीवाल की बेटी ने राहुल के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का एक मामला सोनारी थाने में दर्ज कराया था. यह मामला दर्ज होने के बाद से ही राहुल मानसिक रूप से तनाव में चल रहा था. इसके बाद ही उसने इस तरह का कदम उठाया.

राउरकेला का चर्चित बिल्डर है राहुल
राहुल अग्रवाल राउरकेला का चर्चित बिल्डर है. वह जमशेदपुर कब आया था और कितने दिनों से यहां रह रहा था. इसकी जांच पुलिस कर रही है. राहुल का भाई राउरकेला से रात 10 बजे के बाद पहुंचेगा. उसके बाद ही पूरे मामले का उद्भेदन पुलिस कर सकेगी. फिलहाल पुलिस भाई के आने की प्रतीक्षा कर रही है.
सुसाइड नोट लिखकर की है आत्महत्या : अनिमेष गुप्ता
मामले की जांच कर रहे सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि राहुल अग्रवाल ने 7 मंजिली भवन से आत्महत्या करने के पहले अपने भाई को सुसाइड नोट लिखकर भेजा उसके बाद ही घटना को अंजाम दिया. भाई से जब पुलिस ने बातचीत की तब मामले का खुलासा हुआ. उनका कहना है कि राउरकेला से परिवार के लोग जमशेदपुर के लिये निकल चुके हैं. उनके पहुंचने के बाद पूरे मामले से पर्दा उठ जायेगा.
इसे भी पढ़ें : बोकारो से बरामद हुआ जमशेदपुर से गायब हाइवा, दो गिरफ्तार
[wpse_comments_template]