Jamshedpur : जमशेदपुर के कदमा स्थित उलियान अशोक पथ में नक्शा का विचलन कर मकान का निर्माण किया जा रहा था. यहां भवन मालिक सुरेंद्रनाथ पांडेय जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) से अनुमति लिए बिना भवन के तीसरे तल्ले का निर्माण करा रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही जेएनएसी की इंफोर्समेंट टीम ने बुधवार को पहुंचकर निर्माणाधीन तीसरे तल्ले को तोड़ दिया. इससे पूर्व जेएनएसी ने भवन मालिक सुरेंद्रनाथ पांडेय को नोटिस जारी कर निर्माण नहीं करने की चेतावनी दी थी, निर्माण कार्य जारी था. इसकी जानकारी मिलने पर इंफोर्समेंट टीम दल-बल के साथ पहुंची और अवैध निर्माण को तोड़वा दिया दिया. यह भी पढ़ें : रांचीः">https://lagatar.in/sirmatoli-flyover-dispute-resolved-ramp-moved-back-6-meters/">रांचीः
सिरमटोली फ्लाइओवर का विवाद सुलझा, रैंप 6 मीटर पीछे हटाया
जमशेदपुर : कदमा में नक्शा का विचलन कर बन रहा था भवन, जेएनएसी ने तोड़ा

Leave a Comment