- पुलिस ने आरोपी के पास बरामद किया हथियार
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत सीएच एरिया साई मंदिर के पास अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में दो लोग घायल हो गए. घायलों में अभय गोप और सूर्य हेंब्रम शामिल है. दोनो को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-vikas-bharti-made-villagers-aware-said-must-vote/">लातेहार
: विकास भारती ने ग्रामीणों को किया जागरूक, कहा- जरूर करें मतदान इधर, पुलिस ने गोली चलाने वाले अपराधी आकाश सिंह उर्फ बाटला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आकाश से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है. [wpse_comments_template]