: नाम्या स्माइल फाउंडेशन एवं वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने दिव्यांग को दिया स्मार्ट स्टिक
चैंबर भवन के सामने की जमीन टीके इंडिया को मिली
[caption id="attachment_331352" align="aligncenter" width="246"]alt="" width="246" height="300" /> संदीप मुरारका.[/caption] दोनों व्यापारी नेताओं ने कहा कि कुछ वर्ष पहले सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री को टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट की ओर से एक पत्र दिया गया. जिसमें चैंबर भवन के समक्ष 32600 वर्ग फुट भूमि उन्हें आवंटित की गई एवं सबलीज हेतु आवश्यक न्यूनतम शुल्क जमा करने का निर्देश दिया गया. टाटा स्टील ने इसके लिए एक लाख रुपये रुपये जमा कराने के लिए कहा. किंतु चैंबर के योग्य व सक्षम पदाधिकारियों ने टाटा स्टील के पत्र का जवाब देते हुये शुल्क की राशि एक लाख से घटा कर मात्र एक रुपए करने का आग्रह किया. टाटा स्टील ने उपरोक्त पत्र का जवाब तक नहीं दिया और आगे चलकर वह भूमि टीके इंडिया रियल इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित कर दी गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steel-mining-receives-kalinga-environment-excellence-award-2021/">जमशेदपुर
: टाटा स्टील माइनिंग को मिला कलिंगा पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार-2021
32 लाख लूट में अल्टीमेटम के बाद नहीं हुआ आंदोलन
दोनों व्यापारी नेताओं ने चैंबर के पदाधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए हुए कहा कि छगनलाल दयालजी एंड संस के 32 लाख लूटकांड के मुद्दे पर काला बिल्ला लगा कर धरना प्रदर्शन किया गया. माईक पर चिल्ला चिल्ला कर प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया. यह भी कहा गया कि यदि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो 72 घंटे बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा. अखबारों में इनकी खूब तस्वीर छपी और व्हाट्सएप पर जोरदार छाए रहे. किंतु 72 घंटे की जगह 4 माह बीत गए, चैंबर के पदाधिकारियों ने ना कोई एक्शन लिया और ना कोई बयान दिया. दोनों कहा कि जो चैंबर के पदाधिकारी केवल फोटो सेशन व अखबार में नाम के लिये कार्य करते हैं. इसे भी पढ़ें : सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-lakshmi-gagrai-became-the-block-head-vasudev-mahto-as-the-deputy-head/">सरायकेला:लक्ष्मी गागराई बनीं प्रखंड प्रमुख, वासुदेव महतो उपप्रमुख

Leave a Comment