: सीतारामडेरा शादी समारोह में मोबाइल से बना रहा था वीडियो, पड़ोसी ने पीटा
शहर का चर्चित चेहरा है पंकज छाबड़ा
शिकायत में कहा गया है कि महिला की शादी 22 साल पहले शहर के व्यवसायी पंकज छाबड़ा के साथ हुई थी. उसके दो बच्चे भी हैं. महिला का भाई प्रवीण गुलाटी का कहना है कि पंकज ने दो दिनों पहले उसकी बहन को घर से निकाल दिया है. अब एक बेटा और एक बेटी के साथ वह भटक रही है.कई माह से कर रहा था प्रताड़ित
एसएसपी को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि पंकज छाबड़ा इधर कई माह से प्रताड़ित कर रहा था. इस बीच पत्नी कई बार अपने मायका भी गयी और घटना की जानकारी भी दी थी. जब से पंकज छाबड़ा दूसरी के चक्कर में फंसा है तब से ही वह पत्नी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पहले महिला अपने दोनों बच्चों के साथ सीतारामडेरा थाने पर भी पहुंची हुई थी, लेकिन पुलिस ने आपसी मामला बताकर उन्हें चलता कर दिया. अंततः वे एसएसपी ऑफिस पहुंचे और न्याय की गुहार लगायी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-nano-burns-in-jugsalai-late-at-night-dj-controversy-deepens/">जमशेदपुर: जुगसलाई में देर रात धू-धूकर जली नैनो, डीजे विवाद गहराया [wpse_comments_template]

Leave a Comment