Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi): कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव के निर्देश पर जुगसलाई में नगर परिषद ने सफाई का अभियान शुरू किया है. सफाई कराने के लिये चार टीम बनाई गई है. बुधवार को जुगसलाई के कई इलाके में साफ सफाई कराई गई.
इसे भी पढ़ें: अफसरों का काला कारनामा : फर्जी कुर्सीनामा बना कर रात में खोला रजिस्ट्री ऑफिस, गलत तरीके से की जमीन की रजिस्ट्री
इन इलाकों की हुई सफाई
एमई स्कूल रोड, पाट मोहल्ला, हबीब नगर, गौशाला नाला रोड, स्टेशन रोड, डिस्पेंसरी रोड, जीबी रोड, मेराज मस्जिद के सामने, गौशाला नाला रोड, सुमन गली, बाटा चौक, मदरसा मोहम्मदिया के पास, महतो पाड़ा रोड, इस्लामनगर, हिल व्यू एरिया, आरपी पटेल स्कूल रोड, राम टेकरी रोड, खान कोठी और पुरानी बस्ती रोड.
इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर : पुलिस करती रही छापेमारी, आकाश गोप की हत्या के आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर
Leave a Reply