Search

जमशेदपुर : अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन कर मनपीटा ग्रामसभा ने दर्ज करायी आपत्ति

Jamshedpur (Sunil Pandey) : गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित मनपीटा गांव में हेवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के निर्माण के लिए चिन्हित जमीन का विरोध निरंतर जारी है. जिला मुख्यालय के बाद मंगलवार को ग्रामीणों ने जमशेदपुर अंचल कार्यालय (खासमहल) पहुंचकर जोरदार विरोध किया. अंचल कार्यालय की ओर से गांव में नोटिस चश्पा कर ग्रामीणों से चिन्हित जमीन के संबंध में 17 मई तक आपत्ति मांगी गई है. उसी आलोक में मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध करके अपनी आपत्ति दर्ज करायी. इस दौरान अंचलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा. हालांकि अंचलाधिकारी के अनुपस्थित रहने के कारण अंचल निरीक्षण ने ज्ञापन स्वीकार किया. ग्राम प्रधान रामचरण कर्मकार ने कहा कि चिन्हित भूमि को गोटटांड (देवस्थल), जाहेरथान की जमीन, गोचर भूमि बताया तथा इसे ग्रामसभा की सामुदायिक जमीन बताया. ग्रामसभा ने कहा कि अंचल कार्यालय की ओर से मांगी गई आपत्ति पर ग्रामीणों ने अपनी सामूहिक आपत्ति जतायी है. उसके बाद भी अगर किसी तरह का निर्माण कार्य होता है तो ग्रामीण किसी भी हाल में निर्माण कार्य नहीं होने देंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-regarding-the-land-of-vig-english-school-govindpur-adc-asked-for-investigation-report-from-co/">जमशेदपुर

: विग इंग्लिस स्कूल गोविंदपुर की जमीन के संबंध में एडीसी ने सीओ से मांगा जांच प्रतिवेदन

नोटिस पेसा कानून का उल्लंघन- कृष्णा लोहार

अंचल कार्यालय की ओर से सर्वसाधारण को जारी नोटिस को ग्राम सभा ने पेसा कानून 1996 का उल्लंघन बताया. ग्रामसभा का कहना है कि निर्गत नोटिस पारंपरिक ग्रामसभा मनपीटा के नाम से निर्गत नहीं है. इसलिए ग्रामसभा के साथ-साथ पूरे गांव के लोग उक्त नोटिस एवं चिन्हित भूमि पर अपनी आपत्ति जता रहे हैं. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कृष्णा लोहार ने बताया कि खाता नम्बर 173 और प्लॉट नंबर 388, 49 और 395 की जमीन उनके पूर्वजों ने अपने खून पसीने से सींचा है. उक्त जमीन पर समुदाय का जाहेरथान, तीन सार्वजनिक तालाब, खेल का मैदान समेत गोट पूजा स्थान है. साथ ही बीच बीच में ग्रामीणों की रैयति जमीन है. इसलिए इस स्थल पर किसी भी हाल में ट्रेनिंग सेंटर बन ही नहीं सकता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-phalharini-kali-puja-will-be-organized-on-may-18-at-hata-mataji-ashram/">जमशेदपुर

: हाता माताजी आश्रम में 18 मई को फलहारिणी काली पूजा का होगा आयोजन

प्रदर्शन में ये लोग थे शामिल

अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन में ग्राम प्रधान रामचरण कर्मकार, मुखिया लीना मुंडा, पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा देवी, वार्ड सदस्य रानीता सोरेन, लक्ष्मण लोहार, प्रभाकर हंसदा, छोटू गागराई, सुफल महतो, धनंजय महतो ,मंसु महतो, बादल हंसदा, मंगल सोरेन, शीतला महतो, पूजा कर्मकार, संगीता महतो, मनीला माहतो,  पिंकी हो, चांदमोनी हो, बबीता महतो, रेनूका महतो, कल्पना महतो, साकरा मुर्मू, रोशनी गागराई, मदन महतो, फनी महतो, कृष्णा लोहार, सोमनाथ पड़िया, डेमका सोय, दीपक रंजीत, लखन, मोतीलाल कर्मकार आदि के अलावा सैकड़ों ग्रामवासी शामिल थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-traffic-police-launched-awareness-campaign-in-bagbeda/">जमशेदपुर

: बागबेड़ा में यातायात पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp