Search

जमशेदपुर : 10 सितंबर तक कर सकेंगे लिगल ऐड डिफेंस कौंसेल पद पर आवेदन

Jamshedpur  : जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने लिगल ऐड डिफेंस कौसेल के तीन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 सितंबर कर दी है. अब 10 सितंबर शाम पांच बजे तक चीफ लिगल ऐड डिफेंस कौंसेल, डिपुटी चीफ लिगल ऐड डिफेंस कौंसेल एवं असिसस्टेंट लिगल ऐड डिफेंस कौंसेल के लिए आवेदन प्राधिकार कार्यालय में जमा किया जा सकता है. प्राधिकार की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि उपरोक्त पदों के लिए चयनित अधिवक्ता नीजी प्रैक्टिस अथवा नीजी स्तर पर केस की सुनवाई नहीं कर सकेंगे. आवेदन स्पीड पोस्ट अथवा हाथो-हाथ सिविल कोर्ट परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में जमा किया जा सकता है. निर्धारित समयावधि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-many-poets-and-litterateurs-associated-with-the-country-and-abroad-in-the-poetry-seminar-of-kirti-kalam/">जमशेदपुर

: कीर्ति कलम की काव्य गोष्ठी में देश-विदेश से जुड़े कई कवि और साहित्यकार

अनुबंध पर होगें बहाल

पैनल लॉयर के उपरोक्त पदों पर नियुक्ति अनुबंध के आधार पर होगी. अनुबंध समाप्त होने पर अवधि विस्तार का अधिकार प्राधिकार के पास सुरक्षित रहेगा. नियुक्ति होने पर चीफ लिगल ऐड डिफेंस कौंसेल को प्रतिमाह 75 हजार रुपया, डिपुटी चीफ लिगल ऐड डिफेंस कौंसेल को 55 हजार रुपया तथा असिसस्टेंट लिगल ऐड डिफेंस कौंसेल को 35 हजार रुपया मिलेगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dcs-order-on-the-prodding-of-jnac-tata-steel-land-department-and-under-registrar/">जमशेदपुर

: जेएनएसी, टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट व अवर निबंधक के ठेंगे पर डीसी का आदेश
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp