Search

जमशेदपुर : रूस में भारतीय सामान के निर्यात को तेजी से बढ़ाने का नेतृत्व करेगा कैट

Jamshedpur :  कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रीय बैठक हुई. इस दौरान देश के सभी राज्यों के 50 से अधिक शीर्ष व्यापार नेताओं ने सर्वसम्मति से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के मद्देनजर रूस को भारतीय उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के कार्य का नेतृत्व करने का निर्णय लिया है. विदित हो कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुनिया के अन्य देशों में भारतीय उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने में एक बड़ी भूमिका निभाएगा. साथ ही इसी दृष्टिकोण से प्रेरित हो कर कैट ने इस दिशा में कार्य करने का निर्णय लिया है. मालूम हो कि यह अवसर यूरोपीय संघ, संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों द्वारा रूस पर प्रतिबंधों के कारण उत्पन्न हुआ है. प्रतिबंधों के चलते रूस में पहली बार आवश्यक उत्पादों की कमी होने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि रूसी सरकार द्वारा समर्थित कई रूसी कंपनियों ने भारतीय सामानों की खरीद फरोख्त के लिए कैट से संपर्क किया है. वहीं, कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल और राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोन्थालिया ने कहा कि देश के शीर्ष व्यापार नेताओं की बैठक में रूस में व्यापार के पर्याप्त अवसरों पर विस्तार से चर्चा की गयी है. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-business-of-107-crores-done-on-akshaya-tritiya-businessmen-gaga/">धनबाद

: अक्षय तृतीया पर 107 करोड़ का हुआ कारोबार, व्‍यवसायी गदगद

रूस के साथ अमेरिका और यूरोपीय कंपनियों का सारा व्यापार बंद

तीनों व्यापारी नेताओं ने बताया कि केवल एफएमसीजी और प्रसंस्कृत खाद्य श्रेणियों में आज तक मौजूद संपूर्ण व्यापार अवसर 10 बिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक का है. यदि हम गारमेंट्स, फुटवियर, फार्मा और अन्य श्रेणियों को जोड़ते हैं तो यह अवसर बहुत बड़ा है. उन्होंने आगे कहा कि रूस के साथ अमेरिका का सारा व्यापार यानी 5.8 अरब डॉलर से अधिक का निर्यात पूरी तरह से बंद हो गया है. इस कारण भारत इसे आसानी से अपने कब्जे में ले सकता है. साथ ही पी एंड जी, नेस्ले, यूनिलीवर और कई अन्य बड़ी अमेरिकी और यूरोपीय कंपनियों का व्यापार रूस में बंद हो गया है या वापस ले ली गई है या उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसी तरह यूरोप के अन्य देशों ने भी रूस के साथ व्यापार करना बंद कर दिया है और ऐसा करके उन्होंने भारतीय व्यवसायों के लिए रूस मे एक बड़ा बाजार छोड़ दिया है. विदित हो कि रूस के प्रमुख व्यक्तिगत व्यापारिक साझेदार संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, नीदरलैंड, जर्मनी, बेलारूस, तुर्की, इटली, दक्षिण कोरिया, जापान थे. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dont-be-afraid-of-dhanbad-there-will-be-competition/">धनबाद

डरा नहीं, मुकाबला होगा

भारत में एक खरीद/व्यापार गृह स्थापित करने का किया जा रहा है प्रावधान

भरतिया और सोन्थालिया ने कहा कि भारत और रूस के बीच ये लेन देन रुपया-रूबल व्यापार तंत्र के तहत की जायेगी. इसे रूसी सेंट्रल बैंक और आरबीआई के बीच बहुत सक्रिय रूप से स्थापित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच परेशानी मुक्त व्यापार प्रवाह के लिए रूसी सरकार द्वारा समर्थित रूसी बैंकों के तत्वावधान में भारत में एक खरीद/व्यापार गृह स्थापित करने का प्रावधान किया जा रहा है. यह खरीद घर भारत में निर्यातकों और रूस में आयातकों के लिए एकल खिड़की इकाई के रूप में काम करेगा. वहीं, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भारतीय निर्यातकों के लिए भुगतान नियम और शर्तें बहुत आकर्षक हैं और सख्त गुणवत्ता नियंत्रण उपायों की भी आवश्यकता है. रूस में व्यापारिक समूहों द्वारा सभी खरीद को रूस में सरकार समर्थित बैंकों द्वारा समर्थित किया जा रहा है. रूस में बड़े खुदरा समूह जिनके पास हजारों सुपर और हाइपर मार्केट हैं, वे भारत से बड़ी संख्या में सामानों को खरीद अपने मार्केट्स में रखेंगे. इसे भी पढ़े : बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-message-of-environmental-protection-under-saksham-program-made-people-aware/">बोकारो:

सक्षम कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संरक्षण का संदेश, लोगों को किया जागरूक

रूस में भारतीय आयुर्वेदिक उत्पादों की भारी मांग : कैट

उल्लेखनीय है कि कैट ने कहा कि भारत से निर्यात की जाने वाली वस्तुओं की सूची बहुत लंबी है. इसमें एफएमसीजी, प्रसंस्कृत और असंसाधित खाद्य पदार्थ, चाय, कॉफी, फार्मा, वस्त्र, इनरवियर, सौंदर्य प्रसाधन, मशीन स्पेयर पार्ट्स, जूते, आदि शामिल हैं. साथ ही रूस में भारतीय आयुर्वेदिक उत्पादों की भारी मांग है. हमारे दोनों देशों ने वर्षों से एक सांस्कृतिक बंधन साझा किया है. रूसी नागरिक उच्च शिक्षित और गुणवत्ता के प्रति जागरूक हैं और उन्होंने हमेशा भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता दी है. रूस में अब प्रतिबंधित देशों की कंपनियों के किसी भी उत्पाद को बेचने की अनुमति नहीं है. वहीं, राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोन्थालिया ने कहा कि सभी श्रेणियों में भारतीय ब्रांडों की गुणवत्ता चीनी ब्रांडों की तुलना में काफी ऊपर है. साथ ही खाद्य उत्पादों में चीन का कोई स्थान नही है. भारत रूस के साथ सबसे पसंदीदा राष्ट्र का दर्जा प्राप्त करता है और व्यापार गतिविधियों में वरीयता प्राप्त करता है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-yasmin-parveen-filed-nomination-from-uttar-ghodabandha/">जमशेदपुर:

उत्तर घोड़ाबांधा से यास्मीन परवीन ने दाखिल किया नामांकन

सामानों की निकासी के लिए बनाए गए हैं विशेष सीमा शुल्क क्षेत्र : सोन्थालिया

सोन्थालिया ने कहा कि रूस में भारत से आयात किए जा रहे सामानों की निकासी के लिए विशेष सीमा शुल्क क्षेत्र बनाए गए हैं. साथ ही व्यापार प्रवाह को सक्षम करने और शिपिंग चुनौतियों को कम करने के लिए रूसी सरकार भारत से कार्गो उठाने के लिए रूसी कार्गो एयरक्राफ्ट और सैन्य कार्गो एयरक्राफ्ट भेजने के विकल्प भी तैयार कर रही है. इतना ही नहीं भारत सरकार सभी सीआईएस देशों सहित रूस के साथ व्यापार के लिए चाभर बंदरगाह मार्ग को फिर से सक्रिय करने पर भी विचार कर रही है. जैसे ही दोनों सरकारों द्वारा भुगतान तंत्र की स्थापना और घोषणा की जाती है, व्यापार प्रवाह शुरू हो जाएगा. इसे भी पढ़े : RBI">https://lagatar.in/rbi-put-the-burden-of-inflation-on-the-common-man-from-home-loan-to-car-loan/">RBI

ने आम आदमी पर डाला महंगाई का बोझ, होम लोन से लेकर कार लोन तक महंगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp