Search

जमशेदपुर : नये वित्तीय वर्ष में टाटा पावर सहित कई कंपनियों में केक कटिंग

Jamshedpur : वित्तीय वर्ष 2025-26 शुरू हो चुका है. नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के उपलक्ष्य में टाटा पावर सहित जमशेदपुर की कई कंपनियों में केक कटिंग की गयी. टाटा पावर में केक कटिंग समारोह में टाटा पावर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, प्लांट हेड वासुदेव हांसदा, कुंदन कुमार, मनीष तिवारी, यूनियन के महामंत्री पिंटू श्रीवास्तव ने भाग लिया. यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कामगारों से कार्य के दौरान सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की. इसी प्रकार टीआरएफ में एमडी उमेश कुमार सिंह व यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से केक काटा. वहीं, टिनप्लेट कंपनी में भी नये वित्तीय वर्ष पर केक काटा गया. केक कटिंग समारोह में कंपनी के ईआईसी उज्ज्वल चक्रवर्ती, यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, महामंत्री मनोज कुमार, परविंदर सिंह सोहेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : यूं">https://lagatar.in/bsnl-did-not-sink-for-no-reason-did-not-pay-bill-of-rs-1757-crore-to-reliance-jio-in-10-years/">यूं

ही नहीं डूबा BSNL- 10 साल में रिलायंस Jio को 1757 करोड़ का बिल ही नहीं दिया
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp