Search

जमशेदपुर : फोन कर बागबेड़ा बुलाया, लूट लिया कैमरा और मोबाइल

Jamshedpur : मुसाबनी के रहने वाले फागु मार्डी ने ओएलएक्स पर कैमरा बिक्री का विज्ञापन दिया था. इसके बाद फागु के नंबर पर मोबाइल धारक (6202565074) ने फोन किया. मोबाइल धारक ने फागु मार्डी को फोन करके बागबेड़ा के राजेंद्र प्रसाद स्कूल के पास शनिवार की शाम 4 बजे बुलाया. वहां पर जैसे ही फागु पहुंचे कि मोबाइल धारक ने उनपर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद कैमरा और मोबाइल लूट लिया. इसे भी पढ़ें:कदमा">https://lagatar.in/complaint-in-the-police-station-regarding-damage-to-the-idol-of-hanuman-ji-from-kadma-temple/">कदमा

के मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के मामले में थाना में की शिकायत

विज्ञापन देना पड़ा महंगा

फागु ने कहा कि उन्हें लग रहा था कि विज्ञापन देने से कैमरा का अच्छा दाम मिल सकता है, लेकिन उन्हें तो महंगा पड़ गया. कैमरा तो गया ही साथ में मोबाइल भी चला गया. घटना के बाद फागु मामले को लेकर बागबेड़ा थाने पर पहुंचे. यहां पर पुलिस ने उनकी बातों को सुनने के बाद घटनास्थल का मुआयना किया और आस-पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की. घटना में सच्चाई लगने पर पुलिस ने अंततः मोबाइल धारक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें:बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-police-disclosed-the-double-murder-nephew-had-executed-the-incident/">बोकारो

: दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, भतीजे ने दिया था घटना को अंजाम
[wpse_comments_template]

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp