Search

जमशेदपुर : आधार से वोटर कार्ड लिंक कराने को टाटा स्टील समेत विभिन्न कंपनियों में लगेगा कैंप

Jamshedpur (Sunil Pandey) :  जमशेदपुर पूर्वी के मतदाताओं वैसे मतदाता जो टाटा स्टील समेत विभिन्न कंपनियों में कार्यरत हैं. उनका वोटर कार्ड, आधार से लिंक करने के लिए कंपनी परिसर में कैंप आयोजित किया जाएगा. उक्त निर्णय सोमवार को जमशेदपुर पूर्वी के निर्वाचक निबंधक सह अनुमंडलाधिकारी (धालभूम) की अध्यक्षता में विभिन्न कंपनियों के एचआर के साथ बैठक में लिया गया. बैठक के दौरान एसडीओ ने कंपनियों के एचआर को बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची को स्वच्छ, त्रुटिरहित व प्रमाणिकृत बनाने के लिए पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इससे कोई भी व्यक्ति अपना वोटर कार्ड दो जगह नहीं बनवा सकेगा. इसलिए उक्त अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का वोरट कार्ड आधार से लिंक किया जाना जरूरी है. इसके लिए उन्होंने कंपनियों के प्रतिनिधियों से कंपनी परिसर में स्थल चिन्हित कर बताने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-last-chance-to-renew-the-leased-land-of-khasmahal-if-the-administration-will-remove-the-possession/">जमशेदपुर

: खासमहल की लीज भूमि के नवीकरण का अंतिम मौका, चूके तो प्रशासन हटाएगा कब्जा

पांच-पांच कर्मियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

बैठक के दौरान एसडीओ ने सभी को बताया कि प्रशासन की ओर से कंपनी परिसर में पांच-पांच कर्मियों को वोटर कार्ड से आधार को लिंक करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. उसके बाद उक्त कर्मी अन्य कर्मचारियों को इसके लिए प्रेरित एवं प्रशिक्षित करेंगे. उन्होंने सभी से कम्पनी कैम्पस, कैंटीन, रिसेप्शन में विशेष कैम्प लगाने की बात कही. निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि अपने स्तर से कर्मियों को प्रोत्साहित करें ताकि जल्द से जल्द शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-woman-molested-outside-sdo-office/">जमशेदपुर

: एसडीओ ऑफिस के बाहर महिला से छेड़खानी

फार्म नंबर 6-बी के माध्यम से कराएं लिंक

निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा ने बताया कि वोटर आर्डडी, आधार नंबर से लिंक कराने के लिए फार्म नंबर 6-बी भरकर संबंधित बीएलओ के पास जमा किया जा सकता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाताओं द्वारा आधार उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है. मतदाता आनलाइन माध्यम से भी अपना आधार नंबर फार्म 6-बी में भर सकते हैं. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने के लिए फार्म नंबर 6, मतदाता सूची में शामिल नाम को डिलीट कराने के लिए फार्म नंबर 7 तथा नाम में संशोधन, निवास परिवर्तन आदि के लिए फार्म नंबर 8 भरा जाता है. उन्होंने बताया कि मतदाता अपने पहचान पत्र को वोटर हेल्प लाइन एप व गरूड एप के माध्यम से भी आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-talk-show-on-know-your-body-protect-your-body-organized-at-womens-college/">जमशेदपुर

: वीमेंस कॉलेज में “नो योर बॉडी, प्रोटेक्ट योर बॉडी” विषय पर टॉक शो का हुआ आयोजन
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp