Jamshedpur ( Sunil Pandey) : पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पूर्वी सिंहभूम एवं सैल्यूट तिरंगा, झारखंड की ओर से सैनिक सम्मान सह तिरंगा यात्रा एवं प्रतिभा सम्मान का आयोजन 29 और 30 जुलाई को किया गया है. 29 जुलाई को पारडीह काली मंदिर से तिरंगा यात्रआ निकाली जाएगी. जो शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करने के बाद सोनारी आर्मी कैंट में समाप्त होगी. आयोजन के संबंमध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक नीरज सिंह ने बताया कि 20 एवं 30 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पहली बार देश के रियल हीरो भारत माता के सपूत परमवीर चक्र से सम्मानित हॉनरेरी कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव, एनएसजी कमांडो सुरेंद्र सिंह एवं पूर्व विधायक दिल्ली कैंट तथा सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा शामिल होंगे. तीनों का भव्य स्वागत पारडीह स्थित काली मंदिर पर किया जाएगा. साथ ही वहीं से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. जो डिमना चौक, मानगो चौक, बस स्टैंड गोलचक्कर, महाराणा प्रताप चौक, साकची गोलचक्कर जुबली पार्क होते हुए सोनारी स्थित आर्मी कैम्प में सम्पन्न होगी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : डोमिसाइल आंदोलन में शहीद हुए संतोष कुंकल को विधायक मंगल ने दी श्रद्धांजलि
सोनारी आर्मी ग्राउंड में होगा सम्मान
पूर्व सैनिक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि जमशेदपुर स्थित सेना की यूनिट 220 फील्ड रेजिमेंट भारत माता के दोनों सपूतों का आर्मी ग्राउंड में स्वागत एवं अभिनंदन करेगी. साथ ही दिनांक 30 जुलाई 2023 को सुबह 11:00 साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय ऑडिटोरियम में ऑनरेरी कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव परमवीर चक्र और कमांडो सुरेंद्र सिंह को सुनने का सौभाग्य जमशेदपुर की आम जनता को मिलेगा. इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत और लगन के बदौलत समाज के हित में काम कर रहे लोगों को भी सम्मानित किया जायेगा. सैल्यूट तिरंगा के झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर तिवारी ने बताया कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा की अगुवाई में देशभक्ति का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में वीएसओ माहे एमटीएमसी चैप्टर व एसआरएफ का हुआ उद्घाटन
[wpse_comments_template]