Search

जमशेदपुर : बोड़ाम के पास कार व ऑटो 40 फीट गहरी खाई में गिरे, 7 लोग घायल

Jamshedpur : बोड़ाम थाना क्षेत्र में डिमना लेक के पास सड़क दुर्घटना में ऑटो पर सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. घटना सोमवार की बताई जाती है. मिली जानकारी के अनुसार, अलकतरा फैक्ट्री के पास एक तेज रफ्तार कार व ऑटो में टक्कर होने के बाद दोनों वाहन करीब 40 फीट गहरी खाई में गिर गए. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार सात लोग घायल हो गए. घायलों में गीता गोप (45), अंजली गोप (25), मानकी गोप (4), पुष्पा गोप (35), सेफाल (16), करण (5) व खाको गोप (40) शामिल हैं. वहीं, कार सवार दो लोगों को हल्की चोट लगी है. ऑटो सवार सभी घायल एक ही परिवार के हैं. वे ऑटो से अपने घर सोनारी जा रहे थे. तभी विपरित दिशा से आ रही कार ने टक्कर मार दी. इसके बाद दोनों वाहन खाई में गिर गए. घालयों की चीख-पुकार सुन वहां लोगों की भीड़ जुट गई. कुछ लोगों ने खाई में उतरकर सभी घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलते ही बोड़ाम थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. यह भी पढ़ें : राज्यसभा">https://lagatar.in/mallikarjun-kharges-statement-in-rajya-sabha-will-hit-properly-created-rukus-accepted-mistake-apologised-to-harivansh/">राज्यसभा

में मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान… ठीक से ठोकेंगे…पर बवाल, गलती स्वीकारी,हरिवंश से क्षमा मांगी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Follow us on WhatsApp