Search

जमशेदपुर : हाता-जादूगोड़ा रोड पर कार व बाइक में टक्कर, दो युवकों की मौत

Jamshedpur :  पोटका थाना अंतर्गत हाता-जादूगोड़ा रोड पर बालिजुड़ी गांव के पास कार व बाइक में टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. घटना रविवार देर रात की है. विदित हो कि इस घटना के बाद कार चालक गाड़ी को वहीं छोड़कर फरार हो गया. विदित हो कि स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवकों को एमजीएम अस्पताल लाया गया. हालांकि, जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृत युवकों के नाम बुद्धदेव सरदार (राजनगर) और रथिंद्र भूमिज (हेसलबिल पोटका) का रहने वाला बताया जा रहा है. दोनों युवक जादूगोड़ा की ओर से हाता की तरफ आ रहे थे जबकि कार हाता से जादूगोड़ा की ओर जा रही थी. इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-a-pile-of-dirt-piled-up-at-netaji-subhash-chowk/">चाकुलिया

: नेताजी सुभाष चौक पर लगा गंदगी का अंबार
[caption id="attachment_292049" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/potka-accident-1.jpg"

alt="" width="600" height="329" /> घटनास्थल पर चालक द्वारा छोड़ी हुई कार.[/caption]

पुलिस ने जली हुई कार को किया जप्त

घटना की जानकारी मिलते ही मृत युवकों के परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे. मौके पर एमजीएम अस्पताल पहुंची पोटका पुलिस ने दोनों युवकों के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मालूम हो कि सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत होने के बाद घटनास्थल पर खड़ी कार में आज तड़के अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. इसके कारण कार पूरी तरह जल गई. आग किसने लगाई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. स्थानीय पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक व जली हुई कार को जप्त कर लिया है. इसे भी पढ़े : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-shot-fired-over-land-dispute-no-casualties/">बोकारो

:  भूमि विवाद को लेकर चली गोली,  कोई हताहत नहीं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp