परसुडीह में घर में घुसकर महिला से छेड़खानी, छह पर नाजद प्राथमिकी
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कहा रफ्तार में थी कार
घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार रफ्तार में थी और सोनारी की तरफ से आ रही थी. इस बीच ही कदमा रामनगर सपना कॉम्पलेक्स के पास सुबह 9.30 बजे एक वाहन को धक्का मार दिया था. इसके बाद मौनी बाबा मंदिर के पास एक टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद एक बिजली खंभा से टकरे बाद सड़क के बीच डिवाइडर पर चाकर चढ़ गयी.टेंपो व कार पर सवार यात्री भी घायल
घटना के समय पर टेंपो पर सवार एक महिला घायल हो गयी है जो किसी बैंक में काम करती है. टेंपा चालक उसे लेकर गम्हरिया की तरफ जा रहा था. इसी तरह से टेंपो पर सवार एक युवती भी घायल हो गयी है जिसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में टेंपो चालक कृष्णा पंडित को भी चोटें आयी है. चालक सोनारी ग्वाला बस्ती का रहने वाला है.कार चालक हिरासत में
घटना के समय कार सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भालुबासा का रहने वाला सौर्य सिंह चला रहा था. घटना के बाद सबसे पहले पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. उसके साथ कार पर एक युवती भी सवार थी, जिसे काफी चोटें आयी है. उसका इलाज टीएमएच में चल रहा है. घटना की सूचना पर युवती के परिवार के लोग पहुंचे हुये थे और उसे लेकर अस्पताल ले गये. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-abduction-of-minor-girl-by-seduction-from-golmuri-accused-arrested/">जमशेदपुर: गोलमुरी से बहला-फुसलाकर नाबालिग लड़की का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment