Search

Jamshedpur : करियर लॉन्चर में अचीवर्स मीट-2024 आयोजित, सम्मानित किये गये कैट परीक्षा में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्र

Jamshedpur (Anand Mishra) : करियर लॉन्चर जमशेदपुर में गुरुवार को कैट-2023 में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले संस्थान के छात्रों के सम्मान में अचीवर्स मीट-2024 का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम बिस्टुपुर स्थित कैरियर लॉन्चर सेंटर में में हुआ. इसमें संस्थान के 80 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह, गुलदस्ता और टोकन ऑफ लव भेंट कर सम्मानित किया गया. कुछ उपलब्धि हासिल करने वालों के साथ उनके माता-पिता भी थे. साथ ही कैट-2024 के उम्मीदवारों के चल रहे बैच को टॉपर्स के साथ बातचीत करने का मौका मिला. इन टॉपर्स ने अपनी सफलता की यात्रा साझा करते हुए जूनियर छात्रों को प्रेरित करने की कोशिश. साथ ही परीक्षा में सफल होने के लिए आवश्यक टिप्स और ट्रिक्स साझा किए. इसे भी पढ़ें : कठिनाईयों">https://lagatar.in/despite-difficulties-conquering-everest-was-the-goal-kamya/">कठिनाईयों

के बावजूद एवरेस्ट फतह था लक्ष्य – काम्या
कार्यक्रम में इस वर्ष संस्थान के टॉपर प्रणव प्रकाश (आईआईएम अहमदाबाद), प्रशांत चौधरी (एमडीआई गुड़गांव), उमंग सकुजा (एनएमआईएमएस मुंबई), अमित कुमार (एसजेएमएसओएम आईआईटी बॉम्बे), वैभव विशाल (एससीएमएचआरडी, पुणे), आसिम खान (आईआईएम उदयपुर), इमैनुएल मरांडी (आईआईएम उदयपुर), ऋषभ कुमार (आईआईएम इंदौर), प्रियांशु कुमार (तापमी), गुरुवा सोरेन (आईआईएफएम भोपाल) को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक संदीप कुमार ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अलावा उनके माता-पिता एवं संस्थान के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/no-relief-in-jharkhand-mercury-crosses-47-c-again-drizzle-increases-humidity/">झारखंड

में राहत नहीं, फिर पारा 47 °C पार, बूंदाबांदी ने बढ़ायी उमस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp