Jamshedpur : एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में कार्ल जेएस की ओर से कैंपस सेलेक्शन किया गया. इसमें सर्वप्रथम लिखित परीक्षा फिर छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा और तकनीकी क्षमता को परखा गया. इसके बाद व्यक्तिगत विकास आंकी गई. इस परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यार्थियों ने संस्थान को गौरवान्वित किया. एनटीटीएफ के डिप्लोमा इलेक्ट्रॉनिक्स के 2022 बैच के छात्र सूर्यांश कुमार और छात्रा प्रेरणा को कार्ल जेएस कंपनी ने 2.8 लाख के पैकेज पर लॉक किया. इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी पंकज सिंह और नेहा ने सहयोग किया. चयनित विद्यार्थियों को प्राचार्य प्रीता जॉन ने शुभकामनाएं दीं. पंकज कुमार गुप्ता और रमेश राय, उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-rural-chhau-dance-competition-of-different-styles-organized-on-the-occasion-of-chaitra-festival/">सरायकेला
: चैत्र पर्व के अवसर पर विभिन्न शैलियों की ग्रामीण छऊ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन [wpdiscuz-feedback id="qcexaml8yr" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
जमशेदपुर : कार्ल जेएस कंपनी ने एनटीटीएफ गोलमुरी में किया कैंपस सेलेक्शन

Leave a Comment